राजस्थान के प्रमुख मेले

राजस्थान के प्रमुख मेले, राजस्थान का प्रसिद्ध मेला कौन सा है, राजस्थान का सबसे बड़ा मेला कौन सा है

राजस्थान के प्रमुख मेले

1.राजस्थान के किस क्षेत्र में सीताबाड़ी का मेला आयोजित किया जाता है?

 उत्तर- हाड़ौती में 

2.खाटू श्याम जी का मेला किस महा में लगता है?

 उत्तर-  फाल्गुन

3.राजस्थान में गणेश जी का मेला कहां पर लगता है?

 उत्तर-  रणथंबोर 

4.राजस्थान में सहाबा मेला कहां पर लगता है?

 उत्तर-  चूरू 

5.राजस्थान में कपिल मुनि का मेला कहां भरता है?

उत्तर-  बीकानेर 

6.किसकी स्मृति में तिलवाड़ा का पशु मेला आयोजित होता है?

 उत्तर-  मल्लिनाथ जी 

 7.कल्याण जी का मेला कहां आयोजित होता है?

उत्तर-  डिग्गी 

8.राजस्थान में किस स्थान पर प्रतिवर्ष 12 सितंबर को वृक्ष महोत्सव मनाया जाता है?

उत्तर-  खेजड़ली (जोधपुर)

9.रणथंभौर का प्रसिद्ध गणेश मेला कब आयोजित होता है ?

 उत्तर- भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी 

10.राजस्थान में कोंकण तीर्थ किसे कहा जाता है?

 उत्तर-  पुष्कर 

11.खाटू श्याम जी का मेला हिंदी माह की किस तिथि को प्रारंभ होता है?

 उत्तर-  फाल्गुन शुक्ला-11

12.राजस्थान में प्रसिद्ध झेला बावजी के मेले का संबंध किस जनजाति से है?

 उत्तर-  डामोर 

13.राजस्थान का वह कौन सा मेला है जो दीपदान के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र है?

 उत्तर-  चंद्रभागा मेला

14.राजस्थान में होली के अवसर पर इलोजी की सवारी कहां निकाली जाती है?

 उत्तर-  बाड़मेर में 

15.राजस्थान में अन्नकूट मेला कहां आयोजित होता है?

 उत्तर-  नाथद्वारा 

16.राजस्थान में धींगा गवर का पर्व किस क्षेत्र में प्रचलित है?

 उत्तर-  जोधपुर 

17.अजमेर में प्रतिवर्ष उर्स का मेला किस तिथि को भरता है?

उत्तर-  प्रतिवर्ष पहली रजब से नो राजब तक 

18.सांगोद का नहान किस जिले का प्रसिद्ध है?

उत्तर-  कोटा 

19.किसकी स्मृति में परबतसर का मेला आयोजित किया जाता है?

 उत्तर-  तेजाजी 

20.लांगुरिया राजस्थान के किस मेले से संबंधित है?

 उत्तर-  कैला देवी 

21.चंद्रभागा का प्रसिद्ध मेला कहां लगता है?

 उत्तर-  झालरापाटन 

22.राजस्थान में कानन मेला कहां आयोजित होता है?

उत्तर-  बाड़मेर 

23.राजस्थान में मुंडवा का मेला कहां आयोजित होता है?

 उत्तर-  नागौर 

24.चंद्रभागा पशु मेला राजस्थान में कहां लगता है ?

 उत्तर- झालावाड़

25.जसवंत पशु मेला राजस्थान में कहां लगता है?

 उत्तर-  भरतपुर 

26.धोलागढ़ देवी का मेला राजस्थान के किस जिले से जुड़ा हुआ है?

 उत्तर-  अलवर

27.राजस्थान कबीर यात्रा का संबंध किस क्षेत्र से है?

 उत्तर-  गायन 

28.ग्रीष्म महोत्सव राजस्थान में कहां मनाया जाता है?

 उत्तर-  माउंट आबू 

29.राजस्थान में हाथी महोत्सव कहां मनाया जाता है?

 उत्तर-  जयपुर 

30.राजस्थान में ऊंट महोत्सव कहां मनाया जाता है ?

 उत्तर- बीकानेर

31.वृक्षों के संरक्षण से संबंधित मेला कौन सा है?

 उत्तर-  खेजड़ली का मेला 

32.गोगाजी का मेला किस माह में भरता है?

 उत्तर-  भाद्रपद कृष्ण पक्ष 

33.’आदिवासियों का कुंभ’ किस मेले को कहा जाता है?

 उत्तर- बेणेश्वर मेला

34.पुष्कर का मेला किस तिथि को भरता है?

 उत्तर-  कार्तिक पूर्णिमा 

35.राजस्थान का प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला किस माह में भरता है?

 उत्तर-  माघ पूर्णिमा 

36.राजस्थान में कौन सा मेला वर्ष में दो बार आयोजित होता है?

 उत्तर-  करणी माता 

37.फूलडोल उत्सव किस संप्रदाय द्वारा मनाया जाता है?

 उत्तर-  रामस्नेही पंथ द्वारा 

38.केसरिया नाथ का मेला कहां आयोजित होता है?

 उत्तर-  धुलेव (उदयपुर)

39.जयपुर जिले के लूनियावास ग्राम पंचायत का भावगढ़ बंध्या 400 वर्षों से कौन से मेले के लिए प्रसिद्ध है?

 उत्तर-  गधों का मेला 

40.बादशाह का प्रसिद्ध मेला राजस्थान के किस शहर में आयोजित होता है?

  उत्तर- ब्यावर अजमेर 

41.सीताबाड़ी का प्रसिद्ध मेला किस जिले में लगता है?

  उत्तर- बारा 

42.किस स्थान पर बोहरा समुदाय का प्रमुख उर्स मेला लगता है?

 उत्तर-  गलियाकोट में बाबा फखरुद्दीन की दरगाह पर

43.राजस्थान के किस जिले में भर्तहरि का मेला आयोजित होता है ?

 उत्तर- अलवर 

44.बाणगंगा का मेला कहां लगता है?

 उत्तर-  जयपुर 

45.सवाई भोज का मेला भीलवाड़ा में प्रतिवर्ष किस समय लगता है ?

 उत्तर- भाद्रपद शुक्ल अष्टमी 

46.रेवारी जाति का सबसे बड़ा मेला राजस्थान में किस स्थान पर भरता है?

 उत्तर- सारणेश्वर मंदिर- सिरोही

47. प्रसिद्ध आदिवासी मेला बेणेश्वर किस जिले में भरता है?

 उत्तर-  डूंगरपुर 

48.गौतमेश्वर धाम किस जिले में है?

 उत्तर-  प्रतापगढ़ 

49.घोटिया अंबा का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है?

 उत्तर-  बांसवाड़ा 

50.कपिल मुनि का मेला कहां लगता है?

 उत्तर-  कोलायत में 

51.मरू महोत्सव राजस्थान में कहां मनाया जाता है?

 उत्तर-  जैसलमेर 

52.कजली तीज का मेला कहां आयोजित किया जाता है?

  उत्तर- बूंदी 

53.गरुड़ मेला कहां आयोजित किया जाता है?

 उत्तर-  भरतपुर 

54.चनणि चेरी मेला कहां पर आयोजित किया जाता है ?

 उत्तर- बीकानेर 

55.तीर्थराज मेला कहां पर आयोजित किया जाता है?

 उत्तर-  धोलपुर, मचकुंड

56.राजस्थान में कौन सा मेला लूनी नदी के किनारे भरता है?

 उत्तर-  मल्लीनाथ पशु मेला 

57.प्रसिद्ध कैला देवी का मेला कहां आयोजित किया जाता है ?

 उत्तर- करौली 

58.राजस्थान के रुणेचा के मेले की वह कौन सी विशेषता है जो सुखी समाज के लिए आवश्यक है?

 उत्तर-  सांप्रदायिक सद्भाव 

59.रुणिचा में किस राजस्थान के लोक देवता की पूजा होती है ?

 उत्तर-  रामदेवजी

60.राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे ज्यादा किस जिले में भरते हैं?

उत्तर-  नागौर

61.गधों का मेला कहां लगता है?

 उत्तर-  जयपुर

62.भोजन थाली मेला राजस्थान के किस जिले में आयोजित होता है?

 उत्तर-  भरतपुर 

63.कुंभ मेले का लघु मरुस्थलीय रूप किस जिले में आयोजित होता है ?

उत्तर- बाड़मेर 

64.बेणेश्वर का प्रसिद्ध मेला किस तिथि को आयोजित होता है?

 उत्तर-  माघ पूर्णिमा 

65.गिर नस्ल के लिए विशेष रूप से आयोजित होने वाला मेला स्थल कौन सा है?

 उत्तर-  अजमेर 

66.हिंडोला महोत्सव किस जिले में मनाया जाता है?

 उत्तर-  पुष्कर 

67.एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन के लिए चयनित जिले कौन से हैं ?

 उत्तर- कोटा और बूंदी 

68.ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स किस जिले में मनाया जाता है ?

 उत्तर- अजमेर

69.अक्टूबर माह में डिग्गी के कल्याण जी का मेला किस जिले में आयोजित होता है?

उत्तर- टोंक 

70.फाल्गुन की शिवरात्रि का आयोजन बड़े स्तर पर शिवाड़ में होता है यह राजस्थान के किस जिले में होता है?

उत्तर-  सवाई माधोपुर 

| राजस्थान के प्रमुख मेले |

Scroll to Top