History

भोमिया महाराज का इतिहास 

 

भोमिया महाराज का इतिहास, भोमिया महाराज का जन्म, भोमिया महाराज की शिक्षा

भोमिया महाराज का जन्म 

रूण नागौर जिले में स्थित है रूण गांव जिसका प्राचीन काल में नाम तांबावती था और बाद में उसका नाम बदलकर कोयलापाटन रखा गया कोला पाटन के राजा अनंतराज जी के घर भोमिया जी महाराज का जन्म हुआ था विक्रम संवत 1271 में सोमवार के दिन भोमिया जी महाराज का जन्म हुआ था इनकी माता सोलंकी रानी थी जब भोमिया जी महाराज का जन्म हुआ तब महल के अंदर ज्योतिषी को बुलाया गया

ज्योतिषी जी को बुलाकर पूछा गया कि बताइए इस बच्चे का जीवन फल क्या रहेगा तब उन्होंने कहा कि यह बच्चा बड़ा होकर एक शूरवीर योद्धा बनेगा और इसका नाम भोमिया होगा इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई होगी लोग इनकी पूजा करेंगे भोमिया महाराज जी का बचपन का नाम सीहड़देवसांखला था | भोमिया महाराज का इतिहास |

भोमिया महाराज की शिक्षा 

भोमिया महाराज जी बचपन से ही अस्त्र शास्त्र में बहुत ही रुचि रखते थे उन्होंने बचपन में ही शस्त्र विद्या का अध्ययन कर लिया था एक बार सीहड़देव अपने राज दरबार में बैठे थे तब उन्होंने अपने मंत्रियों से राज दरबारियों से पूछा कि मैं किस देवता की पूजा करूं जो मेरा युद्ध में सहयोग कर सके तब उन्होंने कहा कि आप भगवती माता चामुंडा की पूजा कीजिए इसके बाद  सीहड़देव ने बचपन से ही माता चामुंडा को भक्ति करके उन्हें प्रसन्न कर लिया था

इसके बाद चामुंडा माता ने  सीहड़देव को यह वरदान दिया कि तेरे जैसा वीर योद्धा या तेरे सामान कोई भी इस भारत भूमि पर नहीं होगा युद्ध के अंदर  तेरा सामना कोई भी युद्ध नहीं कर पाएगा मां भगवती से यह वरदान पाकर  सीहड़देव बहुत ही खुश हुए | भोमिया महाराज का इतिहास | 

सीहड़देव की रानियां  

सीहड़देवजी के पांच रानियां थी उस समय दिल्ली के ऊपर अलाउद्दीन खिलजी का शासन था अलाउद्दीन खिलजी ने उस समय ऐसी कुप्रथा चला रखी थी जब भी किसी का विवाह होता था तो वह उसकी डोली अपने महल में बुलवा लेता था और इसके बाद जब उसका मन भर जाता था तो वह उस औरत को वापस भेज देता था जब अलाउद्दीन खिलजी को इस बात का पता चला कि हरदेव की रानियां बहुत ही खूबसूरत है तब उन्होंने उनकी पत्नी पद्मिनी पर अपनी नजर डाली इसके बाद अलाउद्दीन खिलजी ने  सीहड़देव को पत्र भेजा की आप अपनी पत्नी की डोली मेरे महल में भिजवा दें नहीं तो युद्ध के लिए तैयार रहें

इसके बाद जब  सीहड़देव को यह पत्र मिला तो उन्होंने युद्ध करना स्वीकार कर लिया और कहा कि मैं किसी भी हिंदू लड़की को बादशाह के महल में नहीं भेजूंगा इसके बाद  सीहड़देव के भाइयों ने उन्हें समझाया कि बादशाह की फौज के सामने हमारी टुकड़ी बहुत ही छोटी है हम बादशाह का सामना नहीं कर सकते तब  सीहड़देव ने कहा कि मैं बादशाह से डरता नहीं हूं मैं अकेला ही उनकी फौज का सामना करूंगा इसके बाद उनके भाइयों ने कहा कि युद्ध करके हमें कुछ भी हासिल नहीं होगा युद्ध में नरसंहार होगा बहुत से लोग मारे जाएंगे | भोमिया महाराज का इतिहास |

भोमिया महाराज द्वारा बनाई गई योजना 

 सीहड़देव ने एक योजना बनाई उन्होंने अपनी एक दासी को रानी बनाकर बादशाह के महल में भेज दिया और बादशाह के साथ उसका विवाह कर दिया इसके बाद वह दासी बादशाह के साथ बेगम बनकर रहने लगी समय बीतता गया और वह दासी गर्भवती हो गई जब बच्चे के जन्म का समय हुआ तब उस दासी को प्रसव की पीड़ा होने लगी बादशाह ने हकीम को बुलवाया, वेद को बुलाया, परंतु बच्चे का जन्म नहीं हो रहा था तब बादशाह की रानियों ने आकर उस दासी से पूछा की सभी ने बहुत कोशिश की परंतु तुम्हारे बच्चे का जन्म क्यों नहीं हो रहा है

तब उस दासी ने कहा मुझे कोयला पाटन से शिव कुंड का जल लाकर पिला दो तब मेरे बच्चे का जन्म होगा जब इस बात का पता बादशाह को चला तो उन्होंने तुरंत अपने सैनिकों को शिव कुंड से जल लाने के लिए कोयला पाटन भेज दिया जब बादशाह के सैनिक कोयला पाटन पहुंचे तो रात हो चुकी थी महल के दरवाजे बंद हो चुके थे दरवाजों के सामने पहरेदार खड़े थे जब उन सैनिकों ने उनसे शिव कुंड का पानी मांगा तो उनमें से एक ने गंदी नाली का पानी भर कर दे दिया और कहा कि यह पानी शिव कुंड से होकर ही आता है और वह सैनिक वह पानी लेकर महल में पहुंच गए

वह पानी पीने के बाद सांखली रानी(दासी) ठीक हो गई और अच्छे से उनके बच्चे का जन्म हो गया जब उस दासी ने उस पात्र को देखा तो उसमें नीचे किचन था तब उसने उन सैनिकों को बुलाया और पूछा कि तुम यह पानी कहां से लेकर आए हो तब उन सैनिकों ने कहा कि महल के बाहर जो पहरेदार थे उन्होंने हमें यह पानी दिया और कहा कि यह पानी शिव कुंड से आता है यह बात सुनकर वह दासी बहुत ही उदास हुई और उसने सोचा कि यदि आज मैं उनकी बहन होती तो मेरे लिए भी रात को दरवाजे खोले जाते और शिव कुंड का पानी दिया जाता क्योंकि शिव कुंड का पानी बहुत ही निर्मल और साफ था उस दासी के गर्भ से शहजादे का जन्म हुआ था इसके बाद अलाउद्दीन खिलजी बहुत ही खुश होगा और वह रानी से मिलने के लिए उसके कक्ष में गया

जब वहां पहुंचा तो वह दासी रो रही थी जब बादशाह ने उससे उसके रोने का कारण पूछा तो उस दासी ने सारी सच्चाई बादशाह को बता दी और कहा कि मैं कोई सांखला की रानी नहीं हूं मैं एक दासी हूं जब इस बात का पता बादशाह को चला तो वह बहुत ही क्रोधित हुआ और उन्होंने कोयला पाटन पर आक्रमण करने का आदेश दे दिया इसके बाद उस बादशाह को उसकी बेटी ने कहा कि हमारे महल में अभी मेरे भाई का जन्म हुआ है और आप आक्रमण करने के लिए कह रहे हो यह उचित नहीं है आप कोयला पाटन पर आक्रमण नहीं कर सकते क्योंकि  सीहड़देव को माता भगवती से यह वरदान मिला हुआ है कि उन्हें कोई भी योद्धा पराजित नहीं कर सकता| भोमिया महाराज का इतिहास |

भोमिया महाराज की प्रतिज्ञा 

 अलाउद्दीन खिलजी अपने एक सेनापति बदरुद्दीन और अपनी बेटी को कोयला पाटन भेज देता है वह वहां जाकर  सीहड़देव से बातचीत करते हैं और वे कहते हैं कि आप दिल्ली में डोला भिजवा दीजिए इस बात पर  सीहड़देव बिल्कुल ही मना कर देते हैं इसके बाद वह सेनापति कहता है कि आप खुद चलकर बादशाह से बात कर लीजिए जब सीहड़देव दिल्ली जाकर बादशाह से बात करते हैं तो अलाउद्दीन खिलजी उनसे कहता है कि मैंने सुना है तुम्हारी रानियां बहुत ही खूबसूरत है एक बार मुझे उनका चेहरा दिखा दीजिए इस पर  सीहड़देव ने कहा कि मैं अपनी रानियों की परछाई भी तुम्हें नहीं देखने दूंगा यह बात सुनकर बादशाह बहुत ही क्रोधित हो जाता है और वह उसे कहते हैं कि तुम आक्रमण के लिए तैयार हो जाओ 

मां भगवती का चमत्कार

 सीहड़देव कोयला पाटन आ जाते हैं और वह सारी घटना अपने भाइयों को बताते हैं सारी बातें सुनकर उनके भाइयों ने युद्ध करने से इंकार कर दिया जब उनके भाइयों ने युद्ध करने से इंकार कर दिया तब  सीहड़देव माता चामुंडा के मंदिर में जा कर पूजा करने लगे और अपना शीश काटकर माता के चरणों में रखने वाले थे कि इतने में माता चामुंडा प्रकट हुए और उन्होंने कहा कि  सीहड़देव तुम चिंता मत करो युद्ध में मैं तुम्हारे साथ रहूंगी मां भगवती ने उनसे कहा कि तुम अपना यह कटा हुआ शीश अपनी माता को दे दो और उनसे कहना कि इसे धरती पर ना रखें जब तक तुम युद्ध लड़ कर वापस ना आ जाओ

जब  सीहड़देव  युद्ध के लिए जा रहे थे तब उनकी रानियों ने उनसे कहा कि तुम युद्ध में वीरगति को प्राप्त करने जा रहे हो हम पीछे रह कर क्या करेंगे हम भी तुम्हारे साथ सती हो जाएंगे इसलिए अपने हाथों से हमारा शीश भी कलम कर दीजिए इसके बाद सीहड़देव ने अपने पांच रानियों के शीश काट दिए यह सब देख कर अलाउद्दीन खिलजी की बेटी ने कहा कि मैंने भी अपने मन ही मन में तुम्हें अपना पति मान लिया है और आप मेरा शीश भी काट दीजिए  सीहड़देव ने उसका भी शीश काट दिया आज भी उन रानियों के खून के निशान महल पर बने हुए हैं | भोमिया महाराज का इतिहास |

कोयला पाटन पर आक्रमण 

जब बादशाह ने कोयला पाटन पर आक्रमण किया तो  सीहड़देव और उनके मित्र बदरुद्दीन युद्ध के मैदान में पहुंच गए जब बादशाह ने उन्हें बिना सिर के देखा तो कहा कि तुम मेरी सेना का कुछ भी नहीं उखाड़ सकते इस पर  सीहड़देव ने कहा कि इस बात की चिंता तुम मत करो इसके बाद  सीहड़देव  ने माता चामुंडा का आह्वान किया और कहा कि अब मुझे आपकी जरूरत है आप मेरा साथ दीजिए इसके बाद माता चामुंडा ने  सीहड़देव का साथ दिया और  सीहड़देव ने बिना सिर के बादशाह की सेना को तहस-नहस कर दिया

यह देखकर बादशाह हैरान रह गया कि बिना सिर के सीहड़देव किस प्रकार उनकी सेना पर भारी पड़ रहे हैं जब बादशाह ने अपनी मौत को नजदीक देखा तो है भागने लगा परंतु भोमिया महाराज ने उन्हें पकड़ लिया और उनकी दाढ़ी मूछ काट दी और कहा कि यह बता मैं तेरे साथ क्या करूं इसके बाद बादशाह भोमिया महाराज के पैरों में गिर कर माफी मांगने लगाऔर कहा कि मैं आज के बाद कभी भी तुम्हारी नगरी की तरफ आंख उठाकर नहीं देख लूंगा इसके बाद भोमिया महाराज ने उसे चूड़ियां पहना कर चुनरी उड़ा कर वापस दिल्ली भेज दिया इस युद्ध में भोमिया महाराज के मित्र बदरुद्दीन वीरगति को प्राप्त हो गए और आज भी उनकी समाधि कोयला पाटन में बनी हुई है

हर वर्ष वहां पर मेला लगता है जो कि हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है आज भोमिया महाराज का रूण में बहुत ही भव्य मंदिर बना हुआ है जहां पर बहुत विशाल मेला लगता है यहां पर उनके चीज की पूजा की जाती है रूण से 25 किलोमीटर दूर गोवागांव में भोमिया महाराज की धड़ की पूजा की जाती है | भोमिया महाराज का इतिहास |

भोमिया महाराज की मृत्यु 

भोमिया महाराज सावंत 1311 में वीरगति को प्राप्त हुए थे आज भी गुरु पूर्णिमा के दिन भोमिया महाराज का जागरण होता है और पूरे भारतवर्ष में इनकी पूजा की जाती है सीहड़देव सांखला बाद में भोमिया के नाम से प्रसिद्ध हुए | भोमिया महाराज का इतिहास |

Back to top button