Whey Protein पानी में लेना चाहिए या दूध में

Whey Protein पानी में लेना चाहिए या दूध में

जब भी आप किसी चीज के बारे में बात करें तो सबसे पहले आपको उस चीज के बारे में पूरी जानकारी लेना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि अगर  आप उस चीज के बारे में पूरी जानकारी नहीं लेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगी जैसे की हम आपको बताएंगे व्हे प्रोटीन क्या होता है व्हे प्रोटीन एक ऐसा  पाउडर होता है

जो कि हमारे शरीर की मसल्स के विकास के लिए बहुत फायदेमंद है. यह पाउडर आपके बॉडी के विकास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण  योगदान देता है. और यह एक बॉडी बिल्डिंग सप्लीमेंट है जब भी किसी खिलाड़ी को अपने मसल के विकास के लिए कुछ चीज चाहिए होती है तो सबसे पहले वे प्रोटीन का नाम जरूर आता है क्योंकि यह नाम हर किसी के जहन में होता है

व्हे प्रोटीन आपके शरीर का विकास बहुत तेजी से करता है. अगर आप वे प्रोटीन लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप की बॉडी बहुत ही फिट दिखाई देती हैवैसे तो वे प्रोटीन कोई चमत्कार तो नहीं कर सकता लेकिन अगर आप इसको लगातार नियम के अनुसार और व्यायाम और एक्सरसाइज के साथ लेते हैं

तो इससे आप एक फिट और तंदुरुस्त शरीर जरूर पा सकते हैं अगर आप वे प्रोटीन लेते हैं  इससे आपको कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है जैसे की  एचआईवी से लड़ने, कॉर्टीसॉल को कम करने, स्ट्रेस घटाने, लाईव फंकशन को विकसित करने, दिमाग में सिरॉटॉनिन के स्तर को बढ़ाने, रक्तचाप को कम करने और बहुत सारे  बीमारियों से लड़ने में आपको वे प्रोटीन सहायता करता है

Whey Protein पानी में लेना चाहिए या दूध में

Should Whey Protein be taken in water or milk? in Hindi – Whey Protein प्रोटीन बहुत ही common dietary सप्लीमेंट है जोकि बॉडीबिल्डिंग में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। Whey Protein के 100 ग्राम में 80 से लेकर 90 ग्राम तक प्रोटीन की मात्रा होती है। कुछ लोग Whey Protein को दूध के साथ देते हैं

और कुछ लोग इसको पानी के साथ लेते हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि Whey Protein पानी में लेना चाहिए या दूध में लेना चाहिए। आप चाहे तो Whey Protein को दूध के साथ ले या पानी के साथ लें यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप प्रोटीन सप्लीमेंट को किस तरह से ले रहे हैं।

यहां पर सिर्फ कुछ ऑप्शन होते हैं जैसे की मान लो अगर आपको Lean मसल Gain करना चाहते हैं या फैट कम करना चाहते हैं या मसल बढ़ाना चाहते हैं और वजन बढ़ाना चाहते हैं तो यह चारों ऑप्शन के हिसाब से से आप अपने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोगों को दूध से प्रॉब्लम होती है इसलिए जब भी Whey Protein को हम दूध में लेते हैं तो यह ढंग से डाइजेस्ट नहीं हो पाता।

दूध में Whey Protein लेने से क्या होता है?

What happens if you take Whey Protein in milk? in Hindi – अगर आप दूध में Whey Protein ले रहे हैं तो यह आपके गोल पर डिपेंड करता है। अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं और मैं उसके साथ साथ मसल भी बढ़ाना चाहते हैं

तो आप दूध के साथ Whey Protein ले सकते हैं अगर आप बहुत ज्यादा पतले हैं या आपको वजन बढ़ाने में दिक्कत हो रही हो तो आप वह प्रोटीन का इस्तेमाल दूध में कर सकते हैं।

अगर आप दूध के साथ Whey Protein लेते हैं तो आपको एक कप में डेढ़ सौ कैलोरी ज्यादा मिल जाएगी जो कि आपको वजन बढ़ाने में मदद करेगी। लेकिन एक टाइम में हमारी बॉडी कुछ प्रोटीन की मात्रा ही absorb कर सकती है।

तो यह ध्यान रखें कि आप उससे ज्यादा मात्रा में प्रोटीन ना लें क्योंकि इस चीज का कोई फायदा नहीं है।आगा हम जरूरत से ज्यादा प्रोटीन की मात्रा एक टाइम में लेते है तो हमारी बॉडी किसको बाहर निकाल देगी।

दूसरा अगर आप Whey Protein को दूध के साथ लेते हैं तो यह धीरे-धीरे हमारे बॉडी में खपत होता है। अगर आप अपनी वर्कआउट के बाद में Whey Protein लेना चाहते हैं तो उस समय हमें जल्दी जल्दी absorb होने वाले प्रोटीन की जरूरत होती है इसलिए इसको आप वर्कआउट के बाद में दूध में नहीं ले सकते।

मान लो आप शाम को वर्कआउट करते हैं तो आप सुबह Whey Protein को दूध में ले सकते हैं। अगर आप सुबह वर्कआउट लगाते हैं तो रात को सोने से पहले आप Whey Protein को दूध में ले सकते हैं।

Whey Protein को पानी में लेने से क्या होता है?

What happens if you take Whey Protein in water? in Hindi – अगर आप Whey Protein को पानी में लेने चाहते हैं तो यह हमारे शरीर मे जल्दी absorb हो जाता है इसीलिए आप पोस्ट वर्कआउट की तरह अपने प्रोटीन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Whey Protein को पानी के साथ ले सकते हैं। जिससे कि आप अपने मसल्स की टूट-फूट को जल्दी रिपेयर कर सकते हैं।

पानी में Whey Protein जल्दी मिक्स हो जाता है क्योंकि पानी की डेंसिटी बहुत कम होती है इसकी वजह से प्रोटीन पाउडर पानी में जल्दी मिक्स हो जाता है। इसके अलावा अगर आप बॉडी फैट और लीन मसल गेन करना चाहते हैं

तो आप प्रोटीन को पानी में ले सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आप प्रोटीन को पानी में लेते हैं तो आपके गैस की प्रॉब्लम का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपको बार-बार टॉयलेट नहीं जाना पड़ेगा।

तो अब आप अपने गोल के हिसाब से ही Whey Protein का इस्तेमाल करें ताकि इसका रिजल्ट आपको गोल ज्यादा मिल सके। अगर आपको इसके बारे में कुछ और जानना है तो आप नीचे हमारे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं।

व्हे प्रोटीन के फायदे Benefits of Whey Protein

  •  यह प्रोटीन पचने में कम समय लेता है.
  •  यह प्रोटीन शरीर में muscle  बढ़ाने और फैट को कम करने में मदत करता है.
  •  यह प्रोटीन हमारे शरीर को बीमारियों से लड़ने और उनसे बचाने में मदत करता है.
  •  Whey प्रोटीन isolate उन लोगों के लिए भी उत्तम है जिन्हें lactose से एलर्जी होती है
  •  यह हमारे शरीर के मोटापे और वजन को कण्ट्रोल में रखता है.
  • जाँच करने से पता चला है. की इसके अंदर एंटीऑक्सीडेंट, एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं
  • यह प्रोटीन हमारे शरीर में  blood pressure को control में रखने में मदत करता है.
  • यह कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
  • यह हमारी भूख को control में रखता है.

व्हे प्रोटीन के नुकसान Disadvantages of Whey Protein

  • पेट दर्द
  • यानि दस्त लगना
  • उलटी
  • लीवर सम्बन्धी रोग और लीवर की कमजोरी
  • पथरी और किडनी सम्बन्धी रोग
  • हड्डियों का कमजोर होना

हमने आपको इस पोस्ट में आपको बताया की व्हे प्रोटीन क्या होता है. इसको किसके साथ लेना चाहिए , व्हे प्रोटीन के फायदे और नुकसान बेस्ट प्रोटीन पाउडर इन इंडिया प्रोटीन पाउडर प्राइस प्रोटीन पाउडर के नुकसान पतंजलि प्रोटीन सप्लीमेंट बेस्ट प्रोटीन पाउडर price सबसे अच्छा प्रोटीन कौन सा है

छाछ प्रोटीन प्रोटीन पाउडर कैसे बनाये के साथ साथ इसके बारे में और भी रोचक जानकारी आपको बताई अगर आपको यह जानकारी पसंद आये तो शेयर करना ना भूले.

73 thoughts on “Whey Protein पानी में लेना चाहिए या दूध में”

  1. मैं मेरे पेट पर से फैट कम करना चाहता हूं मेरा वजन 95 kg है साथ ही मसल्स भी बनाना चाहता हूं जैसे शोल्डर वॉइस ऐप्स आदि मैं शाम के समय जिम जाता हूं वर्कआउट के बाद मेरा शोल्डर एवं वॉइ ऐप्स में दर्द बहुत होता है वह मुझे पानी में लेना अच्छा नहीं लगता वह प्रोटीन तो क्या वजन कम करने के लिए दूध में ले सकते हैं

    1. Sar mujhe weight gain karna hai aur ise kaise kis mein Lena chahie kab workout karna chahie kitni Matra mein Lena chahie

  2. Sir mai shaam ko workout karta hu to us time mai paani mai leta hu Protein or subha ko dudh mai leta hu kya esai thik h lena…. Kyuki mai wait gain krna chata hu mera wait 50 kg h….. Plss sir riply…..

  3. Sir mai shaam ko workout karta hu to us time mai paani mai leta hu Protein or subha ko dudh mai leta hu kya esai thik h lena…. Kyuki mai wait gain krna chata hu mera wait 50 kg h….. Plss sir riply…..

  4. Weai protin ko 1cup pani ke kitna gram lena chahiye Or kb tk khana chahiye is hone wale nukshan se kaise bachna chahiye

  5. Weai protin ko 1cup pani ke kitna gram lena chahiye Or kb tk khana chahiye is hone wale nukshan se kaise bachna chahiye

  6. whey protin sir iske nuksaan ke bare mei btao sir mene zim bahut ki hai acchi body bhi bnali par mene zim chod di ab 4 saal ke baad fir se body bnana chahta hun

  7. whey protin sir iske nuksaan ke bare mei btao sir mene zim bahut ki hai acchi body bhi bnali par mene zim chod di ab 4 saal ke baad fir se body bnana chahta hun

  8. ABHINANDAN KUMAR

    Sir mai bahut ptla hun. Mai itna khata pita hun mere srir kuchh lgta hi nahi hai.my DOB-02-12-1997 Hai.app merA sarir dekhiyega to boliyega. To app bhi hairan ho jayenge.mere ko bhukh pyas nahi lgti hai mai apne srir se bahut paresan hu.mai bhi apna fit body krna hhu.mere ko kuchh upay btaiye pliz.

  9. ABHINANDAN KUMAR

    Sir mai bahut ptla hun. Mai itna khata pita hun mere srir kuchh lgta hi nahi hai.my DOB-02-12-1997 Hai.app merA sarir dekhiyega to boliyega. To app bhi hairan ho jayenge.mere ko bhukh pyas nahi lgti hai mai apne srir se bahut paresan hu.mai bhi apna fit body krna hhu.mere ko kuchh upay btaiye pliz.

  10. सर यह किडनी लीवर खराब करता है और पेट दर्द दस्त लगते हैं तो फिर यह क्यों लें

    1. Sir khane ke bd protein lena sahi h ya nhi ..Plz btna jarur workout krne ka tym km milta h..To me khana khane ke bd le skta hu subh or rat ko ya nhi

  11. सर यह किडनी लीवर खराब करता है और पेट दर्द दस्त लगते हैं तो फिर यह क्यों लें

    1. Sir khane ke bd protein lena sahi h ya nhi ..Plz btna jarur workout krne ka tym km milta h..To me khana khane ke bd le skta hu subh or rat ko ya nhi

  12. Sir whey protein 1din me kitna bar le sakte hai mai bhut patla hoon or mujhe aapana weight badhana hai
    3500 wala whey protein liye hai

  13. Whey protein do time Lena chahiye ya ek time .ND whey protein khane ke baad lu ya khane ke phle Mai ek time workout krta hu to workout krne ke bad protein leta hu but subh kaise protein Lena plz tell me

  14. Whey protein do time Lena chahiye ya ek time .ND whey protein khane ke baad lu ya khane ke phle Mai ek time workout krta hu to workout krne ke bad protein leta hu but subh kaise protein Lena plz tell me

  15. Mere 1 saal ka bebi hai our bebi ke hone ke baad main bahut patli our kamjor bhi ho gai hu
    To main protein-x le rahi dono taim doodh ke sath
    Kahi isse mujhe koi nuksan to nahi hogi

  16. Mere 1 saal ka bebi hai our bebi ke hone ke baad main bahut patli our kamjor bhi ho gai hu
    To main protein-x le rahi dono taim doodh ke sath
    Kahi isse mujhe koi nuksan to nahi hogi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top