Health

कमजोर याददाश्त को कैसे करें तेज 5 आयुर्वेदिक दवा

कमजोर याददाश्त को कैसे करें तेज 5 आयुर्वेदिक दवा

आजकल की तेजी से बदलते खान-पान और जीवनशैली के कारण हमें काश सारी ऐसी परेशानियां उत्पन्न होने लगी है जो कि पहले के समय में इतनी ज्यादा नहीं होती थी यह परेशानियां हमें आम लोगों में आजकल काफी ज्यादा देखने को मिल रही है ऐसी ही एक परेशानी ज्यादा यादाश्त की कमी होना भी है

अगर किसी इंसान को यादाश्त की कमी हो जाती है तो यह उसकी जीवन के लिए काफी खतरनाक होती है इसलिए इस आधुनिक युग में आपको अपनी याददाश्त को मजबूत करना बहुत जरूरी है तो आज इस ब्लॉग में हम आपको यादाश्त की कमी के कारण, लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले हैं

यादाश्त की कमी

Lack of memory in Hindi – वैसे तो जब भी किसी इंसान की आयु बढ़ती है तब उसकी बढ़ती हुई आयु के साथ-साथ उसको काफी सारी परेशानियां होने लगती है और उनमें से यादाश्त की कमी होती है लेकिन बढ़ती आयु के साथ यादाश्त की कमी होना एक आम समस्या है लेकिन यह समस्या काफी सारे लोगों में कम आयु में ही उत्पन्न हो जाती है

और आजकल की तेजी से बदलती हुई जीवनशैली के कारण यह समस्या बच्चों में भी काफी देखने को मिल रही है जब किसी इंसान को यादाश्त की कमी होती है तब वह अपनी बात को भूलने लगता है या वह अपनी किसी रखी हुई चीज को भूल जाता है अगर आपको भी इस तरह की परेशानी है तो यह आपके शरीर में यादाश्त की कमी का संकेत होता है

आपको इस समस्या का उपचार करवाना चाहिए क्योंकि कई बार यह समस्या आपको किसी बड़े खतरे में धकेल देती है जिसके कारण आप को काफी नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए अगर आपको भी यादाश्त की कमी की समस्या उत्पन्न हो गई है तब आपको कुछ घरेलू व आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए

जिनके जरिए आप अपनी याददाश्त को मजबूत कर सकते हैं काफी सारी लोगों का ऐसा मानना है कि अगर किसी इंसान को यादाश्त की कमी की समस्या है तो उसको ठीक नहीं कर सकता लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए आप अपनी समस्या को जल्द ही ठीक कर सकते हैं

यादाश्त की कमी के कारण

Cause to lack of memory in Hindi –  बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको जन्म से ही यादाश्त की कमी की समस्या होती है लेकिन काफी सारे लोग ऐसे भी होते हैं जिनमें यह समस्या उनकी आयु के साथ बढ़ती है यादाश्त की कमी होने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे

  • रोगी में विटामिन बी की कमी होना
  • रोगी का लंबे समय तक अनिद्रा की अवस्था में रहना
  • रोगी का किसी प्रकार की सर्जरी करवाना
  • रोगी के सिर पर गहरी चोट लगना
  • रोगी के सिर में कैंसर होना
  • रोगी के शरीर में ऑक्सीजन की कमी होना
  • रोगी के दिमाग में संक्रमण या इन्फेक्शन होना
  • रोगी का ज्यादा लंबे समय तक मानसिक रोगों से ग्रस्त रहना
  • रोगी का किसी चीज को लेकर डर के भाव में रहना
  • रोगी को थायराइड की समस्या होना
  • रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू और नशीली वस्तुओं का सेवन करना
  • रोगी का कीमोथेरेपी और रेडिएशन जैसी चीजों के संपर्क में आना
  • रोगी का लंबे समय तक अकेला रहना
  • रोगी का किसी खतरनाक बीमारी का शिकार होना
  • रोगी को हार्ट से संबंधित समस्याएं होना
  • रोगी को बचपन में पोस्टिक आहार न मिलना
  • रोगी का गरीबी में जीवन व्यतीत करना
  • रोगी का किसी यादाश्त की कमी वाले इंसान से खून लेना
  • रोगी के दिमाग पर किसी चीज का बुरा प्रभाव पड़ना
  • रोगी को किसी चीज या दुर्घटना का लेकर सदमे में होना

इसके अलावा भी इस समस्या के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं और काफी सारे में लोगों में यह समस्या बचपन से ही जन्मजात भी हो सकती है

यादाश्त की कमी के लक्षण

Symptoms of memory loss in Hindi – वैसे जब भी किसी इंसान में यादाश्त की कमी के समस्या उत्पन्न होती है तब वह इंसान अपनी पिछली बातों या अपनी रखी हुई चीज को भूलने लगता है लेकिन इसके अलावा भी रोगी में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे

  • रोगी का अपनी रखी हुई किसी चीज को भूल जाना
  • रोगी का अपनी पिछली बातों को भूलना
  • रोगी का मन उलझन में पड़ना
  • रोगी के दिमाग में अलग-अलग प्रकार के विचार पैदा होना
  • रोगी का किसी भी एक चीज के ऊपर ज्यादा ध्यान देना
  • रोगी का किसी भी प्रकार की चीजों के ऊपर ज्यादा गौर न करना
  • रोगी में चिड़चिड़ापन व बेचैनी रहना
  • रोगी को किसी भी प्रकार के चीज को बताने व समझाने में दिक्कत होना
  • रोगी का किसी भी काम को सही तरीके से न कर पाना
  • रोगी का एक ही बात को बार-बार दोहराना
  • रोगी का अपने व पराए में भेदभाव न समझना
  • रोगी का पागल के जैसे व्यवहार करना
  • रोगी का किसी भी अज्ञात वस्तु जानवर या इंसान के साथ बातें करना

इसके अलावा भी समस्या में काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों में यह समस्या तभी महसूस की जाती है जब रोगी बार बार किसी बात या वस्तु को भूलने लगता है

दिमाग के लिए कौन सी आयुर्वेदिक दवा सबसे अच्छी है?

Ayurvedic medicine for memory loss in Hindi – अगर किसी इंसान को यादाश्त की कमी की समस्या है तो वह इस समस्या को कुछ आयुर्वेदिक चीजों के जरिए ठीक कर सकता है काफी सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाई जड़ी बूटियां आती है जो कि आपकी याददाश्त को मजबूत करने में मदद करती है

1.Josh Healthcare Memory-Ex Syrup

अगर किसी को बार-बार बोलने या किसी चीज को भूलने से संबंधित परेशानियां आए तो वह इंसान Josh Healthcare Memory-Ex Syrup का इस्तेमाल कर सकता है यह दवाई आपको यादाश्त मजबूत करने में मदद करती है

इसके अंदर काफी सारी अलग-अलग प्रकार की जड़ी बूटियों का मिश्रण किया गया है जो कि आप के दिमाग को मजबूत करती है और इसके अलावा भी आपको काफी सारी और समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

2. Khamira Gaozaban Ambari Jawahar Wala

याददाश्त मजबूत करने के लिए आप Khamira Gaozaban Ambari Jawahar Wala का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी आपको यादाश्त की कमजोरी के कारण होने वाली काफी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

इस दवाई के अंदर काफी सारी अलग-अलग चीजों का मिश्रण किया गया है जो कि आपके ब्रेन को मजबूत करने में मदद करती है और इससे आपकी स्मरण शक्ति भी बढ़ती है

3. Ralson Remedies Morypep Drop

काफी सारे बच्चे ऐसे होते हैं जिनको बचपन से ही यादाश्त की कमजोरी की समस्या होती है और इसी वजह से उनको पढ़ाई करने में भी परेशानी होती है ऐसे बच्चों को आप Ralson Remedies Morypep Drop दवाई दे सकते हैं

यह दवाई बच्चों के दिमाग को मजबूत करती है और उनकी यादाश्त को बढ़ाने का काम करती है इस दवाई में काफी सारी अलग-अलग चीजों का मिश्रण किया गया है

4. Indu Pharma JBS Syrup

अगर आपके शरीर में खून की कमी यादाश्त की कमी और भुलने जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तब आपको Indu Pharma JBS Syrup का इस्तेमाल करना चाहिए यह भी आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको इन सभी समस्याओं से काफी जल्दी छुटकारा दिलाती है

5. Baidyanath (Nagpur) Shankhapushpi Syrup

काफी सारे लोगों में किसी मानसिक विकार सारणिक कमजोरी खून की कमी और दिमाग की स्टेप के कारण भूलने की समस्या उत्पन्न होने लगती है ऐसे लोगों को Baidyanath (Nagpur) Shankhapushpi Syrup का इस्तेमाल करना चाहिए नियमित रूप से इस दवाई का इस्तेमाल करने पर यह आपको दिमाग के स्ट्रेस से छुटकारा दिलाती है और आपकी याददाश्त को भी मजबूत करती है

इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाएं आती है जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी याददाश्त को मजबूत कर सकते हैं या आप केसर, बादाम, गाजर के जूस, दूध, दही, घी जैसी चीजों का भी इस्तेमाल करके अपनी याददाश्त मजबूत कर सकते हैं लेकिन किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

 याददाश्त बढ़ाने के लिए सबसे अच्छी दवा कौन सी है? याददाश्त बढ़ाने वाली दवा का नाम क्या है? याददाश्त कमजोर हो रही है तो क्या करें? 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button