Health

घाव में संक्रमण होने के कारण लक्षण बचाव के उपचार

घाव में संक्रमण होने के कारण लक्षण बचाव के उपचार

जब भी हमारे शरीर पर कोई चोट लगती है तब उसमें घाव जरूर होता है और कुछ समय पर बाद वह घाव धीरे-धीरे भर जाता है और हमारी चोट बिल्कुल ठीक हो जाती है लेकिन कई बार हमारी चोट के घाव में संक्रमण हो जाता है जिससे चोट का घाव धीरे-धीरे बढ़ता जाता है.

वह बहुत समय तक ठीक नहीं होता और कई बार इसमें पीप व मवाद भी निकलने लगती है जिससे रोगी को बहुत सारी परेशानी होती है तो इस ब्लॉग में हम इसी समस्या के बारे में विस्तार से बातें करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम घाव में संक्रमण होने के कारण, लक्षण, उपचार व बचाव आदि के बारे में जानेंगे.

घाव में संक्रमण क्या होता है ?

What is wound infection? in Hindi – जब भी हमारे शरीर पर चोट लगती है तब हमारी त्वचा के ऊपर एक गड्ढा जा खाई के जैसा घाव बन जाता है जो कि कुछ समय बाद दवाइयां आदि के इस्तेमाल से अपने आप धीरे-धीरे ठीक हो जाता है लेकिन कई बार इस घाव में किसी कारण से संक्रमण हो जाता है

जिससे रोगी का घाव जल्दी ठीक नहीं होता और इस में तेज दर्द के साथ-साथ पीप व मवाद निकलने जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है और कई बार हमारी शरीर के किसी ऐसे अंग के ऊपर चोट लगती है जो कि जल्दी से ठीक नहीं होती जैसे पैर के घुटने या हाथ की कोहनी आदि के ऊपर क्योंकि जब भी हमारे जोड़ों के ऊपर चोट लगती है

तब हमारी त्वचा उठते बैठते समय या काम करते समय खींचने लगती है और इससे वह घाव जल्दी नहीं भरता लंबे समय तक चोट के घाव के खुले रहने के कारण उसमें संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है और कई बार घाव में संक्रमण इतना ज्यादा खतरनाक हो जाता है कि उसको नियंत्रण में करना बहुत मुश्किल होता है

घाव में संक्रमण होने के क्या  कारण है ?

What causes wound infection? in Hindi – अगर घाव में संक्रमण के कारणों के बारे में बात की जाए तो जब किसी इंसान की चोट के घाव में संक्रमण होता है तब इसके पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे रोगी का घाव को खुला रखना रोगी का घाव के ऊपर ज्यादा ध्यान न देना, रोगी के ऊपर धूल मिट्टी व पानी आदि का पढ़ते रहना,

रोगी के शरीर के जोड़ के ऊपर चोट लगना जिससे घाव भरने में देरी होती है, रोगी का घाव किसी गंदी हवा गंदे पानी या गंदे कूड़े करकट के संपर्क में आना, रोगी को शुगर की समस्या होना क्योंकि सुगर होने पर भी रोगी के चोट के घाव को भरने में बहुत समय लगता है रोगी के शरीर में पहले से किसी प्रकार का संक्रमण होना,

रोगी का अपने शरीर के घाव के ऊपर गंदे कपड़े, पॉलीथिन या पट्टी आदि का बांधना आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं इसके अलावा में अलग-अलग कारण देखे जा सकते हैं

घाव में संक्रमण होने के क्या  लक्षण है ?

What are the symptoms of wound infection? in Hindi – अगर घाव में संक्रमण होने के लक्षण के बारे में बात की जाए तो जब किसी रोगी की चोट के घाव के संक्रमण हो जाता है तब उसमें कई अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं जैसे घाव का लंबे समय तक ठीक नहीं होना, घाव कुछ ठीक होना बाद में फिर से खुल जाना,

रोगी घाव में तेज दर्द होना, रोगी के घाव से मवाद का निकलना, रोगी का घाव सुखा रहना लेकिन फिर भी ठीक होना, रोगी के घाव से खून निकलना, घाव में दुर्गंध आना, रोगी के घाव का आकार बढ़ जाना, रोगी के घाव के आसपास की त्वचा बिल्कुल खराब होना, रोगी की घाव में हल्की खुजली व जलन होना आदि इस समस्या के लक्षण होते हैं इसके अलावा भी इसके कई अलग-अलग लक्षण हो सकता है

घाव में संक्रमण होने पर  बचाव कैसे करें ?

How to prevent wound infection? in Hindi –  अगर आपके शरीर पर कहीं पर चोट लग जाती है और उसमें घाव हो जाता है तब उसको संक्रमण से बचाने के लिए आपको कई ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपके लिए फायदेमंद होती है जैसे

  • आपको चोट लगने के बाद अपने घाव के ऊपर मिट्टी नहीं लगानी चाहिए
  • आपको अपने घाव को लंबे समय तक खुला नहीं रखना चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर गंदे पॉलीथिन, पट्टी, कपड़े आदि को नहीं बांधना चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर गंदे हाथ नहीं लगाने चाहिए
  • आपको अपने घाव को लंबे समय तक बांधकर भी नहीं रखना चाहिए
  • अपने घाव के ऊपर धूल मिट्टी पानी आदि नहीं पड़ने देना चाहिए
  • आपको अपने घाव को खुजाना नहीं चाहिए
  • अपने घाव पर अलग-अलग प्रकार की दवाइयां नहीं लगाना चाहिए
  • आपको खुद से डॉक्टर बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए व चोट लगते ही तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
  • आपको अपने घाव को दूषित वातावरण व कूड़ा करकट आदि से बचा कर रखना चाहिए
  • आपको अपने घाव के ऊपर मच्छर मक्खी बिल्कुल भी नहीं बैठने देने चाहिए
  • अगर आपका घाव लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा है तब आपको अपने शरीर के ब्लड, शुगर टेस्ट को करवाना चाहिए क्योंकि कई बार यह समस्या आपके ब्लड में एलर्जी या शुगर के कारण भी हो सकती है
  • अगर आपके घाव के ऊपर खुजली हो रही है तब आपको अपने घाव को अच्छी तरह से बर्फ से साफ करना चाहिए और उसको कुछ समय के लिए घाव के ऊपर लगाने से आपके घाव की जलन व खुजली में राहत मिलती है
  • आपको अपने घाव के ऊपर दवाई लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन के साथ होना चाहिए

लेकिन फिर भी अगर आपके घाव में संक्रमण हो जाता है तब आपको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक यह समस्या रहने पर आपके घाव का आकार बढ़ने लगता है और फिर आपको इससे कई और समस्याएं उत्पन्न होने लगती है

घाव में संक्रमण होने के कारण लक्षण बचाव के उपचार घाव से पानी आना घाव सुखाने की आयुर्वेदिक दवा घाव भरने में कितना समय लगता है घाव कितने प्रकार के होते हैं घाव भरने की क्रीम घाव साफ करने की दवा घाव जल्दी भरने के लिए क्या खाये घाव भरने की दवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button