Health

चूहे के काटने पर होने वाले बुखार के कारण लक्षण बचाव व उपचार

चूहे के काटने पर होने वाले बुखार के कारण लक्षण बचाव व उपचार

कुछ बीमारियां ऐसी होती है जो कि हमारे शरीर में किसी चीज की मात्रा कम या ज्यादा होने या चोट लगने के कारण उत्पन्न होती है लेकिन बहुत सारी बीमारियां ऐसी है जो कि हमारे शरीर में किसी जीवाणु, विषाणु, परजीवी या किसी कुत्ते, बिल्ली या जानवर के काटने के कारण होती है इसी तरह से चूहे के काटने पर भी हमें बुखार हो सकता है.

इस समस्या को हल्के में लेना आपके लिए बहुत महंगा भी पड़ सकता है तो इस ब्लॉग में हम चूहा काटने पर होने वाली बुखार के बारे में ही बात करने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको चूहा काटने पर होने वाली बुखार के कारण लक्षण बचाव व उपचार के बारे में बताएंगे.

चूहे के काटने पर होने वाली बुखार Rat bite fever in Hindi –

आप में से बहुत से लोगों को तो इसके बारे में पता भी नहीं होगा कि चूहे के काटने पर भी बुखार हो सकता है और कई बार यह बुखार इतना खतरनाक होता है कि रोगी इससे बिल्कुल परेशान हो जाता है क्योंकि कई बार चूहों में ‘स्पाइरोनीमा’ (Spironema) नामक जीवाणु प्रवेश कर जाते हैं

जिनके कारण जब कोई चूहा किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तब वे जीवाणु स्वस्थ इंसान के शरीर में चले जाते हैं जिनसे रोगी को धीरे-धीरे बुखार होने लगता है और बाद में बुखार के साथ-साथ रोगी को काटे गये चूहे के निशान पर भी बदलाव देखने को मिलता है क्योंकि शुरू में चूहे के द्वारा काटे गए घाव में ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई देता

लेकिन बाद में रोगी का घाव पीला व नीला पड़ जाता है और उसके अंदर पीप और मवाद निकलने लगती है फिर रोगी के घाव में सूजन भी आ सकती है और इसके बाद में रोगी को तेज बुखार रहने लगता है और रोगी को इससे कई और अन्य समस्याएं भी होने लगती है

इसलिए जब भी कोई चूहा आपको काट लेता है तब आप को हल्के में नहीं लेना चाहिए इस बीमारी को रैट बाइट फीवर या चूहे वाला बुखार के नाम से भी जाना जाता है

कारण Cause

अगर इस बुखार के फैलने के कारणों के बारे में बात की जाए तो जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया इस बीमारी के फैलने का सबसे बड़ा और इसका मुख्य कारण चूहे ही होता है क्योंकि जब कोई चूहा किसी स्वस्थ इंसान को काट लेता है तब उसके अंदर मौजूद जीवाणु स्वस्थ इंसान के शरीर में चले जाते हैं

जिनसे रोगी को शुरू में तो इतनी ज्यादा परेशानी नहीं होती लेकिन कुछ समय बाद में रोगी के घाव में दर्द, पीप निकलना, मवाद आना, सूजन जैसे बदलाव देखने को मिलते हैं और बाद में रोगी के शरीर का तापमान 103 डिग्री से 105 डिग्री तक बढ़ जाता है और यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं

और आपको चूहा काट लेता है तब आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाने की जरूरत होगी क्योंकि डायबिटीज के रोगियों में चूहे के काटने पर घाव जल्दी से नहीं भरता और उससे रोगी को ज्यादा परेशानियां हो सकती है

लक्षण Symptoms

अगर इस बुखार के लक्षण के बारे में बात की जाए तो रोगी में इस बुखार के आने से पहले कई लक्षण भी दिखाई देते हैं क्योंकि जब कोई चूहा रोगी को काट लेता है तब रोगी के घाव में तेज दर्द, पीप निकलना, सूजन आना, रोगी की घाव का छाला बनना रोगी का घाव लंबे समय तक ठीक न होना,

रोगी के घाव से खून निकलना, रोगी के घाव पर खुजली आना, रोगी के घाव का बढ़ते रहना, रोगी के शरीर पर खुजली होना, रोगी को तेज सिर दर्द रहना, रोगी के हाथ पैर के जोड़ों में दर्द होना, रोगी की मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द रहना, रोगी को ठंड लगना, रोगी को जी घबराना, रोगी को उल्टी आना,

बेचैनी रहना, घुटन महसूस होना, रोगी को भूख प्यास कम लगना आदि समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं अगर आपको कभी चूहा काट लेता है और आपके शरीर में इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तब आप समझ जाइये कि आपको बुखार होने वाला है इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए

बचाव Rescue

अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि आपको इस समस्या में बताने के लिए फायदेमंद होती है जैसे

  • आपको कभी भी चूहों के साथ खेलना नहीं चाहिए
  • आपको दोनों को कभी पैर या हाथ नहीं लगाना चाहिए
  • आपको चूहे के काटने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
  • आपको चूहे के द्वारा काटे गए घाव को खुला नहीं रखना चाहिए और उसको धूल मिट्टी आदि से बचाना चाहिए
  • यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं तब आपको सबसे पहले अपने घाव को डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए
  • आपको अपने घाव को गर्म पानी से साफ करना चाहिए
  • आपको चूहे के काटने पर तुरंत अपनी त्वचा के ऊपर कोई भी एंटीबायोटिक क्रीम को लगाना चाहिए और फिर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
  • अगर आपके घाव में ऊपर सूजन आ जाती है तब यह आपके शरीर में इन्फेक्शन के लक्षण होते हैं जिसको आप बिल्कुल भी अनदेखा न करें
  • आपको अपने घर से चूहे को बाहर निकालने के लिए उचित उपाय करने चाहिए
  • आपको अपने घर के आस-पास कूड़ा करकट बिल्कुल भी इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए
  • आपको अपने रोशनदान खिड़कियां दरवाजे अच्छी तरह से बंद करने चाहिए जिससे बाहर से आपके घर में चूहे ने आ सके

उपचार Treatment

अगर आपको चूहा काट लेता है तब आपको बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि अगर आपको बुखार नहीं भी होता है तब आपको चूहे के कारण कई और अन्य बीमारियां हो सकती है जो की बहुत ही खतरनाक होती है इसलिए जब भी आपको कोई चूहा काट लेता है

तब आपको सबसे पहले अपने घाव को गर्म पानी से साफ करके उस पर एंटीबायोटिक क्रीम लगानी चाहिए और तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए डॉक्टर आपको अलग-अलग दवाइयां देते हैं जिससे आपको चूहे के काटने पर होने वाली दूसरी बीमारियों से भी बचाया जा सके

लेकिन अगर आपको चूहा काट लेता है तब आपको सबसे पहले डॉक्टर के पास भी जाना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोग कुछ घरेलू चीजों और झाड़-फूंक आदि में विश्वास करने लगते हैं जिनसे बाद में यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है

चूहे के काटने पर होने वाले बुखार के कारण लक्षण बचाव व उपचार चूहे के काटने पर घरेलू उपचार चूहे के काटने पर इलाज चूहे के काटने पर इंजेक्शन चूहा के काटने की दवा चूहों के द्वारा फैलने वाला रोग कौन सा है चूहे का काटना चूहे में रेबीज सपने में चूहे का काटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button