Health

श्वेत प्रदर क्या है इसके कारण लक्षण बचाव व उपचार

श्वेत प्रदर क्या है इसके कारण लक्षण बचाव व उपचार

जैसे जैसे महिलाओं की आयु बढ़ती है वैसे ही उनके अंदर कई सारे बदलाव देखने को मिलते हैं बहुत सारी महिलाओं में बदलाव इतने ज्यादा साफ दिखाई नहीं देते लेकिन कुछ महिलाओं के बदलाव बिल्कुल साफ दिखाई देते हैं और जैसे ही किसी लड़की की आयु 14 वर्ष से ज्यादा होती है तब उसके शारीरिक और मानसिक दोनों में बदलाव आ जाता है महिलाओं में हारमोंस के बदलाव आते हैं

और मासिक धर्म आने लगते हैं लेकिन बहुत सारी महिलाओं में इन सभी चीजों के बदलाव के कारण कुछ समस्याएं भी सामने आने लगती है तो ऐसी ही एक समस्या सफेद पानी आना भी है जो कि महिलाओं के लिए बहुत हानिकारक होती है तो आज किस ब्लॉग में हम सफेद पानी आने के कारण, लक्षण व उपचार आदि के बारे में बात करें.

‘सफेद पानी’ निकलना

‘White water’ discharge in Hindi – सभी महिलाओं में हर महीने मासिक धर्म आना एक आम बात है जिससे सभी महिलाओं को गुजरना पड़ता है लेकिन बहुत सारी महिलाओं की योनि में सफेद रंग का पानी या पीले रंग का गाढा पदार्थ निकलने लगता है

जिसमें बहुत दुर्गंध आती है और यह महिलाओं की योनि के बाहर तक निकलने लगता है जिससे महिलाओं की योनि गीली रहने लगती है और इससे महिलाओं के योनि में और कई बीमारियां उत्पन्न होने लगती है

बहुत सारी महिलाएं इस समस्या को हल्के में ले लेती है लेकिन यह एक बहुत बड़ी समस्या है वैसे तो इस समस्या को सफेद पानी आना या ल्यूकोरिया नाम से पुकारा जाता है लेकिन आम भाषा में इसको सफेद पानी आना कहा जाता है यह समस्या किसी महिला में लंबे समय तक रह जाती है

तब महिला की शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है यह महिलाओं के गर्भाशय और योनि इन्फेक्शन का भी कारण बन सकता है और इससे महिलाओं के प्रजनन अंग में सूजन आ जाती है मुख्य रूप से यह रोग दो प्रकार का होता है जिसको स्वभाविक योनिस्राव और अस्वभाविक योनिस्राव के नाम से पुकारा जाता है

स्वभाविक योनिस्राव – यह योनि स्राव एक आम प्रक्रिया होता है जिस तरह से महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान पदार्थ बहता है उसी तरह से इस समस्या में भी निकलता है लेकिन इसमें दुर्गंध व बदबू आती है और कई बारी यह पीला व हल्का नीला और लाल रंग का भी हो सकता है

यह इतना ज्यादा खतरनाक नहीं होता इसको किसी उपचार की भी जरूरत नहीं होती इस समस्या को अपने दैनिक जीवन की आदतों और खानपान के जरिए नियंत्रण में कर सकती है

अस्वभाविक योनिस्राव – यह समस्या महिलाओं में बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होती है समस्या के होने पर महिलाओं की योनि से होने वाले स्राव ज्यादा गाड़ा दिखाई देता है और इसमें दुर्गंध भी ज्यादा आती है हालांकि इस समस्या में भी इतना ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं होती है इसको भी आसानी से ठीक किया जा सकता है

सफेद पानी आने के कारण

Cause to white water अगर की समस्या के कारणों के बारे में बात की जाए इस समस्या के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं जैसे महिलाओं का अविवाहित होना, महिलाओं में पोषण की कमी होना, योनि की स्वच्छता, महिलाओं में खून की आना, ज्यादा मिर्च मसालेदार व तली हुई चीज़ो का सेवन करना,

तंबाकू, बीड़ी ,सिगरेट, शराब का सेवन करना, योनि में ट्रिकोमोन्स वेगिनेल्स नामक बैक्टीरिया होना, बार-बार गर्भपात होना, महिलाओं की योनि में यिस्ट नामक संक्रामक रोग होना, अलग अलग पुरुषों से संभोग करना, शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर होना, मानसिक तनाव रखना, ज्यादा कठोर परिश्रम करना आदि की समस्या की मुख्य कारण होते हैं

लक्षण

इस समस्या के होने पर महिलाओं में कई प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं जिससे महिला इस समस्या के बारे में आसानी से जान सकती है जैसे महिलाओं की योनि में तेज खुजली होना, महिलाओं में लंबे समय तक कमर दर्द रहना,

महिलाओं को बेचैनी व उदासी रहना, महिलाओं में शारीरिक व मानसिक कमजोरी आना, महिलाओं को बार बार चक्कर आना, बार-बार पेशाब आना, पेट में भारीपन रहना, भूख प्यास न लगना,

महिला का जी मिचलाहट होना, महिला की आंखों के नीचे काले घेरे पढ़ना, महिलाओं की आंखों में अंधेरा छाना, थोड़ा काम करते ही चक्कर व बेहोशी जैसी समस्या होना, महिलाओं का शरीर बिल्कुल अकड़ जाना, योनि गीली रहना, योनि से बदबूदार पदार्थ का निकलना, योनि में दुर्गंध आना, वह महिलाओं का स्वभाव चिड़चिड़ा व गुस्सैल होना आदि की समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं

उपचार

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया अगर किसी महिला में यह समस्या उत्पन्न हो जाती है तो जीवन शैली की कुछ चीजों में बदलाव करके या अपने खानपान के ऊपर नियंत्रण करके इन समस्या से बहुत जल्दी ही छुटकारा पा सकती है जैसे

  • महिलाओं को जामुन की छाल को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज दिन में दो से तीन बार लेना चाहिए यह इस समस्या को जड़ से खत्म करने में सहायक होता है
  • सूखे हुए आंवले के चूर्ण को हर रोज लेने से कुछ दिनों बाद यह समस्या अपने आप खत्म हो जाती है
  • महिला को हर रोज पके हुए केले को चीनी के साथ मिलाकर खाना चाहिए यह है इस समस्या में बहुत फायदेमंद साबित होता है या पके हुए केले को घी या मक्खन के साथ दिन में दो-तीन बार खाना चाहिए
  • पके हुए केले को काट कर उसमें पिसी हुई फिटकरी को डालकर दिन में एक से दो बार खाना चाहिए यह लगातार 10 दिन तक खाने से यह समस्या तुरंत ठीक हो जाती है
  • महिला को हर रोज अमरूद के पेड़ के 4 से 6 पत्ते आधे घंटे पानी में उबालकर ठंडा होने के बाद अपनी योनि को अच्छे से धोना चाहिए
  • महिला को नीम की छाल के पीछे हुए पाउडर को शहद के साथ मिलाकर खाने से यह समस्या जल्दी ठीक हो जाती है
  • महिलाओं को गुलाब के पत्तों को पीस कर हर रोज एक गिलास दूध में मिलाकर लेना चाहिए
  • महिला को हर रोज इलायची सफेद जीरा दालचीनी को मिलाकर काढ़ा बनाकर अपनी योनि को धोना चाहिए
  • महिलाओं को हर रोज सुबह खाली पेट दही का सेवन करना चाहिए अपने भोजन के साथ हमेशा दही लेना चाहिए यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है

बचाव

  • महिला को मिर्च व मसालेदार भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए
  • महिला को तले हुए भोजन से परहेज रखना चाहिए
  • महिला को ज्यादा कठोर परिश्रम नहीं करना चाहिए
  • महिला को शराब बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
  • महिला को बासी वह असंतुलित भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए
  • महिला को अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए
  • महिला को अपने योनि द्वार को साफ रखना चाहिए

अगर किसी महिला को यह समस्या हो जाती है तब उसको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और अपनी चाय का शादी करवा कर दवाइयां लेनी चाहिए क्योंकि इस समस्या के लंबे समय तक रहने पर यह बड़ी बीमारियों का कारण बन सकती है

सफेद पानी की रामबाण दवा पतंजलि सफेद पानी की दवा लड़कियों में सफेद पानी क्यों आता है सफेद पानी आने का कारण लिकोरिया का घरेलू उपचार ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा सफेद पानी आने से क्या नुकसान होता है सफेद पानी की दवा Syrup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button