Health

सिर में फोड़े फुंसियों की आयुर्वेदिक दवा

सिर में फोड़े फुंसियों की आयुर्वेदिक दवा

जैसे-जैसे हमारी आयु बढ़ती है वैसे-वैसे हमारे शरीर में अलग-अलग प्रकार की काफी सारी समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती है ऐसी ही एक समस्या हमारे शरीर पर फोड़े फुंसियां निकलना भी होती है जो कि रोगी को काफी परेशानी देती है और कई बार यह समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि इसके कारण रोगी बेचैन रहने लगता है

लेकिन फोड़े फुंसी सिर्फ हमारे मुँह, हाथ पाव के ऊपर ही नहीं होते बल्कि हमारे सिर पर भी होते हैं और सिर में फोड़े फुंसियों का इलाज काफी मुश्किल होता है क्योंकि सिर में फोड़े फुंसियां होने पर हम जल्दी से दवाई नहीं लगा सकते तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सिर में फोड़े फुंसी होने के कारण, लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताने वाले हैं

सिर के फोड़े फुंसी क्यों होती है ?

Why do boils occur on the head? in Hindi – आप में से बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जिनके हाथ पैर मुंह आदि के ऊपर अलग-अलग प्रकार के छोटे-बड़े फोड़े निकले हुए हैं और यह फोड़े कुछ समय के बाद ही अपने आप ठीक हो जाते हैं लेकिन कई बार हमारे सिर में फोड़े फुंसियां निकलने लगते हैं

जिनके कारण हमें दर्द और बेचैनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सिर में फोड़े फुंसियां कई प्रकार के होते हैं कई लोगों को बिल्कुल छोटे साइज की फुंसियां होती है जो कि गर्मी की वजह से निकलती है लेकिन कई लोगों में बड़े साइज के फोड़े होते हैं और जिनमें पीप भी भरी हुई होती है

यह फोड़े अपने आप बार-बार ठीक होते रहते हैं और निकलते रहते हैं लेकिन कई लोगों में यह फोड़े इतनी खतरनाक रूप से निकलते हैं कि रोगी को इससे थकान कमजोरी और बुखार जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती है और बार-बार फोड़े फुंसी निकलने से हमारे सिर के बाल कमजोर होते हैं

और लंबे समय तक इस समस्या के रहने पर यह हमारे सिर के बाल झड़ने लगते हैं अगर आपके सिर में भी फोड़े फुंसियों बार-बार निकल रहे हैं तब आप इस समस्या को कुछ घरेलू चीजों और आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए ठीक कर सकते हैं

सिर में फोड़े फुंसियों के कारण

Causes of boils on head in Hindi – वैसे तो सिर में फोड़े फुंसियों की ज्यादातर समस्या छोटे बच्चों में ही देखी जाती है लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी आयु ज्यादा होती है और फिर भी उनके शरीर में फोड़े फुंसियां निकल रही है

क्योंकि हम अपने दैनिक जीवन में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनके कारण हमें फोड़े फुंसियों का सामना करना पड़ता है सिर में फोड़े फुंसियां होने के कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं जैसे

  • रोगी का ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का खाना
  • रोग के हारमोंस में बदलाव आना
  • रोगी के सिर में संक्रमण या इन्फेक्शन होना
  • रोगी का ज्यादा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
  • रोगी का अलग-अलग प्रकार के तेल का इस्तेमाल करना
  • रोगी का अपने सिर की साफ-सफाई न रखना
  • रोगी का लंबे समय तक गंदे क्षेत्र में काम करना
  • रोगी के सिर की चमड़ी में खुश्की व खुजली की समस्या होना
  • रोगी का ज्यादा एलोपैथिक दवाओं का सेवन करना
  • रोगी का ज्यादा मिर्च मसालेदार व तले हुए भोजन का सेवन करना
  • रोगी के सिर में ज्यादा पसीना आना
  • रोगी का लंबे समय तक अपने में बालों कँघी न करना
  • रोगी के सिर के बाल बड़े होना
  • रोगी के खून में एलर्जी होना
  • रोगी का लंबे समय तक धूप में काम करना

इसके अलावा भी किसी भी इंसान के सिर में फोड़े फुंसियां होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं लेकिन इस समस्या का अभी तक कोई सटीक कारण पता नहीं लगाया गया है

सिर में फोड़े फुंसियों के लक्षण

Symptoms of boils on head in Hindi – वैसे तो जब भी किसी इंसान के सिर में फोड़े फुंसी होती है तो उसके सिर में शुरुआत में हल्की खुजली आना और हल्के पिंपल्स दिखाई देना जैसी समस्याएं होती है लेकिन इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे और लक्षण हैं जोकि फोड़े फुंसियां होने पर रोगी में दिखाई दे सकते हैं जैसे

  • शुरुआत में रोगी के सिर में तेज खुजली आना
  • रोगी के सिर की त्वचा में लालिमा आना
  • रोगी के सिर में हल्के फुंसियां होना
  • कुछ समय बाद फुंसियां फोड़ों में बदल जाना
  • सिर में होने वाले फोड़ों में पीप भरना
  • इस समस्या के रहने पर रोगी को बेचैनी घबराहट वह बुखार होना
  • रोगी का अपनी इस समस्या को लेकर मानसिक तनाव रखना
  • रोगी के सिर के बाल कमजोर होना
  • लंबे समय तक इस समस्या के रहने पर रोगी के बाल झड़ना
  • रोगी के पूरे सिर की त्वचा में खुश्की होना
  • रोगी के सिर में डैंड्रफ होना
  • रोगी के सिर में तेज खुजली होना
  • रोगी के सिर में जलन व बार-बार पसीना आना

इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने पर रोगी में काफी सारे और लक्षण दिखाई दे सकती हैं लेकिन ये इस समस्या के कुछ आम लक्षण होते हैं

सिर में फोड़े फुंसियों की आयुर्वेदिक दवा

Ayurvedic medicine for head boils in Hindi – अगर आपके सिर में बार बार फोड़े फुंसियां हो रही है और इस समस्या से आपको दवाइयों के जरिए भी छुटकारा नहीं मिल रहा है तब आप कुछ आयुर्वेदिक दवाओं वह कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके इस समस्या से जड़ से छुटकारा पा सकते हैं

1. Patanjali Divya Ras Manikya

अगर आप जिस सिर में फोड़े फुंसी शरीर में खून की कमी, खून में एलर्जी, हल्का बुखार, अस्थमा जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई है तब आपको ऐसी स्थिति में आयुर्वेदिक दवा Patanjali Divya Ras Manikya का इस्तेमाल करना चाहिए

यह दवा आपको इन सभी समस्याओं से जड़ से छुटकारा दिलाने में मदद करती है आप इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तब यह आपको कुछ ही दिनों में इस समस्या से छुटकारा दिला देती है

2. Vaidhyashala Nirgundi Tail

अगर आपको सिर में फोड़े फुंसियों के कारण हल्का बुखार, बेचैनी, घबराहट, सिर में एलर्जी खुजली, बालों की कमजोरी जैसी समस्याएं हैं तब आप ऐसी स्थिति में Vaidhyashala Nirgundi Tail का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

3. Naturoman Cedarwood Pure & Natural Essential Oil

सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या के उपचार में Naturoman Cedarwood Pure & Natural Essential Oil भी काफी फायदेमंद मानी गई है यह भी आपको सिर में फोड़े फुंसियां, एलर्जी, डैंड्रफ, खाज खुजली और बालों की कमजोरी के अलावा काफी सारी और समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है

4. Naturoman 100% Pure Sesame Carrier Oil

बहुत सारे लोगों में बार-बार सिर में फोड़े फुंसियों की समस्या होने के कारण बालों में कमजोरी, डैंड्रफ, खाज खुजली और इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हो जाती है

ऐसी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको Naturoman 100% Pure Sesame Carrier Oil का इस्तेमाल करना चाहिए यह एक प्रकार का तेल होता है जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला देता है

5. Baidyanath (Jhansi) Neem Tel

आप सभी को पता हो कि बहुत सारी त्वचा से संबंधित समस्याओं की दवाइयों में नीम का इस्तेमाल किया जाता है इसी तरह से अगर आपको सिर में फोड़े फुंसियां खाज खुजली और त्वचा के ऊपर अलग-अलग प्रकार की एलर्जी उत्पन्न हो गई है

तब आपको का इस्तेमाल करना चाहिए यह नीम का तेल होता है जो कि आपको काफी सारी अलग-अलग करेगी समस्याओं से छुटकारा दिलाने का काम करता है

इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाएं व् तेल आते हैं जो कि आपको सिर में होने वाले फोड़े फुंसियों की समस्या से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं लेकिन इनमें से किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई सिर में फोड़े फुंसियों के कारण लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

सिर में फोड़े-फुंसी का इलाज, सिर में दाने और खुजली की दवा, सिर में दाने की दवा, सिर में फुंसी क्यों होती है, बच्चों के सिर में फोड़े-फुंसी, सिर में दाने और खुजली की दवा tablet, बच्चों के सिर में फुंसी का इलाज,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button