Tech

एक मिनट में इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए ऐसे बनाये AI 3D Image

एक मिनट में इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए ऐसे बनाये AI 3D Image

जब से इंटरनेट आया है तब से हमारे जीवन की लगभग हर हिस्से में बदलाव आ चुका है अब लोग एंटरटेनमेंट करने के लिए टीवी रेडियो जैसी चीजों का इस्तेमाल बहुत ही काम करते हैं बल्कि उनकी जगह पर आज के समय में काफी सारी सोशल मीडिया एप्स आ चुके हैं जो कि हमारे इंटरटेनमेंट का एक खास हिसाब बना चुके हैं काफी सारे ऐसे सोशल मीडिया एप्स भी है जोकि हमारे इंटरटेनमेंट के साथ-साथ हमें पैसे कमाने का भी मौका देते हैं इसी वजह से आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं.

जो कि सोशल मीडिया एप्स के ऊपर अपना टैलेंट दिखाकर काफी अर्निंग भी कर रहे हैं और बहुत सारे लोगों को इन सोशल मीडिया एप्स के जरिए काफी पापुलैरिटी हासिल हुई है और इसी की वजह से वे अपना एक सफल करियर बनाने में भी कामयाब हुए हैं लेकिन इन सोशल मीडिया एप्स के ऊपर आपको पॉपुलर होने के लिए कई अलग-अलग चीज करनी होती है जिनमे फोटो और वीडियो एडिटिंग जैसी चीज शामिल है अगर आप व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम जैसी चीज यूज़ कर रहे हैं.

तो आपने उनके ऊपर देखा होगा कि आज के समय में 3D इमेज और वीडियो का काफी क्रेज चल रहा है तो इन सभी को देखकर आपके मन में सवाल जरूर आया होगा कि आप किस तरह से 3D इमेज बना सकते हैं तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऑनलाइन 3D इमेज बनाने के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

अब Seconds में इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए ऐसे बनाये AI 3D Image

जैसा कि हम सभी जानते हैं आज के समय में काफी सारी सोशल मीडिया एप्स चल रही है जिनके ऊपर लोग रील, वीडियो शॉर्ट्स और फोटो जैसी चीज अपलोड करते हैं कुछ लोगों को इन चीजों में ज्यादा दिलचस्पी होती है इसीलिए काफी सारे लोग अलग-अलग प्रकार के वीडियो फोटो जैसी चीज एडिट करते हैं जिससे उनको ज्यादा से ज्यादा व्यू लाइक कमेंट और फॉलोअर्स मिल सके लेकिन आज के समय में इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप जैसी चीजों के ऊपर की लोग ज्यादा समय बिताते हैं अप में से भी लगभग हर इंसान फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जैसी चीजों का जरूर इस्तेमाल करता होगा लेकिन आपने इन चीजों का इस्तेमाल करते हुए कई बार देखा होगा की बहुत सारी ऐसी फोटो और वीडियो हमारे सामने आते हैं

जो की अलग लेवल की एडिटिंग के साथ देखने को मिलती है और यह फोटोस देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती है और इसी की वजह से इन फोटो वीडियो के ऊपर काफी सारे लाइक और व्यू देखने को मिलते हैं इनको देखकर आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि क्या हम भी ऐसे फोटो और वीडियो को कैसे एडिट कर सकते हैं अगर आप भी अपनी इमेज को 3डी में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे अपनी इमेज को 3D बनाने का एक ऐसा ऑनलाइन तरीका बताने वाले हैं जिससे आप बहुत ही कम समय में और आसानी से अपनी इमेज को 3डी में कन्वर्ट कर सकते हैं जिसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा

अपनी इमेज को 3D कैसे बनाएं

Bing AI 3d Image Creator Instagram : अगर आप अपनी इमेज को 3डी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी इमेज को 3D बनाने के लिए कुछ जरूरी चीजों की आवश्यकता पड़ती है जिनमें आपको सबसे पहले अपना एक ईमेल आईडी बनाना होता है क्योंकि इसी के जरिए आपअपनी इमेज को 3D ऑनलाइन कर पाएंगे सबसे पहले आपको अपनी एक ईमेल आईडी बनानी होती है अगर आप रियल ईमेल आईडी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं..

तो आप कोई एक टेंपरेरी ईमेल आईडी बना सकते हैं उसके बाद में आपको माइक्रोसॉफ्ट बीइंग में लॉगिन करना होता है माइक्रोसॉफ्ट बीइंग में लोगिन करने के बाद में आपको How To Create 3D Social Media Images की ऑफिशल वेबसाइट के ऊपर जाना है जैसे ही आप इस वेबसाइट को सर्च करते हैं तो आपको होम पेज के ऊपर जाना होगा उसके बाद में यहां पर आपके ऊपर की साइड एक सच का ऑप्शन मिलता है जिसमें आपको जिस भी प्रकार की 3D इमेज बनानी है.

“Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo Instagram. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes.”

कुछ अलग बनाना चाहते है तो ये लिख सकते है . यंहा Aman की जगह अपना नाम भरें .

Create a 3D illustration of realistic teenage boy character walk out from social media. The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket “(Aman )” name on it, and sneakers, splash colours water effect.The background is social media profile with a user name “(Aman)” And profile picture of him and beautiful sky profile cover

उस इस चीज को सर्च करना होता है जैसे ही आप इसके ऊपर सर्च करते हैं तो नीचे की साइड में आपको क्रिएट का विकल्प मिल जाता है इसके ऊपर क्लिक करना होता है इसके ऊपर क्लिक करते ही कुछ समय में आपकी इमेज 3D बन जाएगी जिसमें आपको अलग-अलग तरह की 3D इमेज मिलती है अगर आप इसको चेंज करना चाहते हैं तो दोबारा से आप इस सेटअप को फॉलो करके अपनी इमेज को 3D बना सकते हैं यह अपनी इमेज को 3डी बनाने का एक बहुत ही आसान और ऑनलाइन तरीका है जिसमें आपको कुछ ही मिनट में अपनी 3D इमेज मिल जाती है इसके अलावा अगर आप अपनी इमेज में कोई और चेंज करना चाहते हो तो इस साइट के जरिए आप अपनी इमेज को दूसरे तरीके से भी 3D में चेंज कर सकते हैं.

ai Se Face Change kaise kare फोटो में चेहरा कैसे बदलें?

  • सबसे पहले आपको   Remaker.Ai वेबसाइट पर जाना होगा।
  • तो यहां आप दो विकल्प देख सकते हैं: swap face, multiple faces.
  • अगर आप अपनी फोटो में एक चेहरा बदलना चाहते हैं तो swap face पर क्लिक करें।
  • अगर आप अपनी फोटो में एक से ज्यादा चेहरों को बदलना चाहते हैं तो multiple faces. पर क्लिक करें।
  • जिस फोटो का चेहरा बदलना है उसे मूल छवि पर क्लिक करके अपलोड करें तथा जिसका चेहरा बदलना है.
  • उस फोटो को टारगेट फेस पर क्लिक करके अपलोड करें तथा वह फोटो जोड़ें उसके बाद स्वैप बटन पर क्लिक करें।
  • फोटो तैयार हो जाने पर आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप इस तरह से अपनी इमेज को 3D बनाते हैं और उसके बाद में आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम जैसी चीजों के ऊपर अपलोड करते हैं तो नियमित रूप से आपकी 3D इमेज लोगों को काफी पसंद आएगी और अगर आप इंस्टाग्राम पर लगातार ऐसी फोटो शेयर करते हैं तो अपने आप आपकी इमेज को लोग पसंद करने लगते हैं उसके बाद में आपकी इमेज पर व्यू लाइक कमेंट और फॉलोअर अपने आप आने लगते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कुछ ही समय में दूसरे लोगों की तरह हो सकते हैं

अगर आप अपनी इमेज को 3D बनाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो काफी सारी ऐसी और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी आती है जिनके जरिए आप अपनी इमेज को 3D में कन्वर्ट कर सकते हैं अगर आप अपनी इमेज को किसी ऐप के जरिए 3D में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसके बारे में हम नेक्स्ट ब्लॉग में बताएंगे.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई पनी इमेज को 3D बनाने के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसे ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.

ai se 3d image kaise banaye,Ai se 3d image kaise banaye app bing image creator 3d image creator bing image creator instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button