Course

मास कम्युनिकेशन क्या होता है मास कम्युनिकेशन फील्ड में कैरियर कैसे बनाएं

मास कम्युनिकेशन क्या होता हैं. मास कम्युनिकेशन फील्ड में कैरियर कैसे बनाएं

जब भी कोई छात्र 12वीं क्लास पास कर लेता हैं. तो उसके बाद में उसको अपने कैरियर की फील्ड चुननी होती हैं. बहुत सारे छात्र ऐसे होते हैं. जो कि बचपन से ही अपने किसी एक सपने को लेकर चलते हैं. और 12वीं क्लास करने के बाद में वे छात्र उसी फील्ड में निकल जाते हैं. लेकिन बहुत सारे छात्र ऐसे भी होते हैं.

जिनका कोई खास सपना नहीं होता उनको 12वीं क्लास के बाद अपनी फील्ड सुनने में परेशानी आती हैं. तो उन सभी छात्रों के लिए आज की इस ब्लॉग में हम एक ऐसी ही फील्ड लेकर आए हैं. यदि आप मीडिया या डिजिटल मीडिया क्षेत्र में दिलचस्पी रखते हैं. तो आप इस फील्ड में कैरियर बना सकते हैं.

इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको मास कम्युनिकेशन कोर्स करना होता हैं. इस ब्लॉग में हम आपको मास कम्युनिकेशन क्या होता हैं. मास कम्युनिकेशन कोर्स कैसे करें और मास कम्युनिकेशन के अंतर्गत कौन कौन से काम आते हैं. इन सभी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

मास कम्युनिकेशन क्या है

what is mass communication in Hindi – मास कम्युनिकेशन एक ऐसी प्रक्रिया होती हैं. जिसमें किसी भी सूचना को काफी लोगों तक एक साथ पहुंचाना होता हैं. और इन सभी सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए कई अलग-अलग चीजों का सहारा लिया जाता हैं.

इन सभी चीजों में मुख्य रूप से रेडियो टेलीविजन अखबार टीवी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और प्रिंट मीडिया आदि जैसी चीजों का सहारा लिया जाता हैं. आप सभी को पता होगा कि हम हर रोज अलग-अलग की टीवी चैनल सोशल मीडिया चैनल और अखबार आदि में अलग-अलग प्रकार की चीज़े देखते हैं. यह सभी काम मास कम्युनिकेशन फील्ड के अंतर्गत ही आता हैं.

लेकिन मास कम्युनिकेशन जर्नलिज्म से बिल्कुल अलग होता हैं. हालांकि दोनों ही फील्ड एक दूसरे के साथ काफी मेल खाती है. लेकिन जर्नलिज्म में सिर्फ आपको टीवी चैनल अखबार जैसी ही चीजें देखने को मिलती हैं. जिनका काम सिर्फ न्यूज़ को आप तक पहुंचाना होता हैं. जबकि मास कम्युनिकेशन का दायरा काफी बड़ा होता हैं.

जिसमें किसी भी प्रकार की फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म मेकिंग, फिल्म डायरेक्शन, इवेंट मैनेजमेंट, ब्रॉडकास्टिंग, एडवर्टाइजमेंट व दूसरी कई चीजें शामिल होती हैं. आज के समय में टीवी पर प्रसारित होने वाला हर प्रकार का कार्यक्रम मास कम्युनिकेशन के अंदर ही आता हैं. मास कम्युनिकेशन को हिंदी में जनसंसार कहा जाता हैं.

अगर आसान भाषा में कहा जाए तो किसी भी टीवी रेडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आदि के ऊपर प्रसारित होने वाला हर प्रकार का कार्यक्रम मास कम्युनिकेशन फील्ड में आता है.

मास कम्युनिकेशन फील्ड में कैरियर कैसे बनाएं

How to make a career in mass communication field in Hindi – यदि आप मास कम्युनिकेशन फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं. तो इसकी शुरुआत आपको 12वीं क्लास से ही करनी पड़ती हैं. क्योंकि 12वीं क्लास पास करने के बाद में आपको इस फील्ड को चुनना होता हैं. मास मीडिया फील्ड में आप डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, अंडर ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते हैं.

लेकिन किसी भी कोर्स में दाखिला लेने के पहले आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता हैं. इस एंट्रेंस एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको मास मीडिया से जुड़े हुए अलग-अलग कोर्स में दाखिला मिलता हैं. मास मीडिया फील्ड में कई कोर्स शामिल हैं. जिनमें Diploma in Journalism & Mass Communication, Bachelor in Journalism & Mass Communication, Bachelor of Journalism,

Bachelor of Mass Communication, Master of Journalism & Mass Communication, Bachelor in Broadcast Journalism, Master in Broadcast Journalism, PG Diploma in Journalism & Mass Communication, PG Diploma in Advertisement & Mass Communication,

Print Journalism and New Media, Certificate Course Animation Technology, MAF-Film Making Course, Doctor of Philosophy in Media Studies जैसे कोर्स ज्यादा पॉपुलर हैं. इन सभी कोर्स की अवधि 2 से 3 वर्ष होती हैं. जबकि मास मीडिया कम्युनिकेशन में डिप्लोमा डिग्री 2 साल की होती है.

मास कम्युनिकेशन फील्ड में कैरियर बनाने के लिए जरूरी स्किल

Necessary skills to make a career in mass communication field in Hindi – अगर आप मास मीडिया फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपके पास सिर्फ डिग्री होना ही काफी नहीं होता बल्कि आपको इस फील्ड में काफी सारी स्किल की भी जरूरत पड़ती हैं. जो कि आपको इस फील्ड में काम करते समय काम आती हैं. जैसे

  • आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल का होना बहुत जरूरी है
  • आपके अंदर क्रिएटिव स्कील का भी होना आवश्यक होता है
  • आपके अंदर कॉन्फिडेंस की भरपूर क्षमता होनी चाहिए
  • आपके अंदर क्रिटिकल थिंकिंग का होना भी जरूरी है
  • आपको कमांड और लैंग्वेज की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
  • आपके अंदर अच्छी राइटिंग स्किल का होना भी जरूरी है
  • आपके अंदर नेटवर्किंग स्किल का होना भी जरूरी होता है
  • आपके अंदर रिसर्च के लिए काफी होना आवश्यक है
  • आपके अंदर कन्वेंशनल स्किल का भी होना जरूरी है
  • आपको अलग-अलग परेशानियों से बाहर निकलना आना चाहिए
  • आपको खुद के ऊपर भरोसा होना बहुत जरूरी है
  • आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
  • आप की पकड़ इंग्लिश मैथ और साइंस जैसे विषयों में होना बहुत जरूरी है

मास कम्युनिकेशन में जॉब के अवसर

Job opportunities in mass communication in Hindi – जैसा कि हमने आपको पहले बताया मास कम्युनिकेशन का फील्ड काफी बड़ा होता हैं. और इस फील्ड में टीवी रेडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म से संबंधित सभी प्रोग्राम आते हैं. तो इस फील्ड में आपके सामने जॉब की अपार संभावनाएं होती हैं. अगर आप इस फील्ड में डिग्री प्राप्त कर लेते हैं.

आपके अंदर जरूरी स्किल भी हैं. तो आप इस फील्ड में किसी भी टीवी चैनल, फिल्म प्रोडक्शन कंपनी, जर्नलिज्म, पब्लिशिंग, एडिटिंग, वेबसाइट जैसी चीजों में आसानी से काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी अखबार या मैगजीन आदि कंपनी में भी काम कर सकते हैं.

मास कम्युनिकेशन में सैलरी

Salary in Mass Communication in Hindi – जब भी हम किसी फील्ड में कैरियर बनाने की सोचते हैं. तब सबसे पहले हम उस फील्ड की सैलरी के बारे में जरूर सोचते हैं. अगर आप मास कम्युनिकेशन फील्ड में जाना चाहते हैं. तो इस फील्ड में आपको काफी अच्छा पैसा मिल जाता हैं.

यदि आप इस फील्ड में शुरुआती समय में किसी मैगजीन अखबार या किसी दूसरी मास कम्युनिकेशन फील्ड की कंपनी के साथ जुड़ते हैं. तो आपको 20000 से ₹25000 आसानी से मिल जाते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास कुछ समय का एक्सपीरियंस हैं. और आप अच्छा काम करते हैं. तो इस फील्ड में आपको ₹50000 मासिक भी मिल जाते हैं.

अगर आप किसी बड़े टीवी चैनल में जर्नलिस्ट और मीडिया एंकर का काम करते हैं. तो आपको 1 से ₹2 लाख मासिक सैलरी भी आसानी से मिल जाती हैं. बाकी इस फील्ड में सैलरी आपके काम आपके एक्सपीरियंस और आपकी स्किल के ऊपर ज्यादा निर्भर करती है.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई मास कम्युनिकेशन फील्ड के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button