40 इंच के सबसे सस्ते LED TV सिर्फ 18,999 से शुरू
अगर आप नया LED TV खरीदना चाहते है तो आज मैं आपको सबसे LED TV के बारे मे बताएँगे जिनको आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है। यहाँ पर बताए गए सभी टीवी 40 इंच स्क्रीन साइज़ के है। अगर आप इनको ऑनलाइन खरीदते है आपको डिस्काउंट के साथ साथ कैश ऑन डेलीवरी भी फ्री मिलती है।
1. SVL 102cm (40) Full HD LED TV
SVL 40LC43 40 inch LED Full HD TV के बॉक्स में आपको मिलेगा Television, Remote Control, Batteries, User Manual, Warranty Card और SVL 40LC43 40 inch LED Full HD TV में आपको 40 Inch की Full HD, 1920 x 1080 Pixels डिस्प्ले मिलती है .
जिसका Aspect Ratio 16 : 9 है और इसका Horizontal Viewing Angles 178 Degrees तक है और Vertical Viewing Angles भी 178 Degrees तक का है . जिसके कारण आप इस टीवी को साइड से भी काफी अच्छे से देख सकते है.
Video Formats Support करने के मामले में ये टीवी सिर्फ MPEG-4 फॉर्मेट को सपोर्ट करता है . अगर इस से अलग कोई फॉर्मेट आप प्ले करते है तो वो विडियो प्ले नहीं होगी .
Audio साउंड की बात करे तो ये MP3 format को सपोर्ट करते है अगर आपकी ऑडियो इस से अलग फॉर्मेट में है तो आपको ऑडियो सुनाई नहीं देगी. इसमें आपको 10 W के स्पीकर मिलते है जोकि अच्छा आउटपुट देते है. . और इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते है जैसे Auto volume leveller: Balance .
Connectivity की बात करे तो आपको इसमें 1(Side) USB Ports मिलते है. जोकि Audio, Video, Image को Support करते है. और इसमें आपको 1(Rear) HDMI Ports भी मिलते है. Headphone/Speaker के लिए भी आपको 1 पोर्ट मिलते है.
इसके लिए आपको 100 – 250 V तक वोल्टेज की Electricity की जरूरत पड़ेगी .इस LED TV की Running पॉवर Consmption 70 W है और Standby पॉवर Consmption 0.5 W है.
Intex LED-4001 40 inch LED HD-Ready TV के बॉक्स में आपको मिलेगा Television, Remote Control, Batteries, Wall Mount, User Manual, Warranty Card और Intex LED-4001 40 inch LED HD-Ready TV में आपको 40 Inch की HD ready, 1366 x 768 Pixels डिस्प्ले मिलती है .
जिसका Aspect Ratio 16 : 9 है और इसका Horizontal Viewing Angles 176 Degrees तक है और Vertical Viewing Angles भी 176 Degrees तक का है . जिसके कारण आप इस टीवी को साइड से भी काफी अच्छे से देख सकते है.
Video Formats Support करने के मामले में ये टीवी सिर्फ MPEG-4 फॉर्मेट को सपोर्ट करता है . अगर इस से अलग कोई फॉर्मेट आप प्ले करते है तो वो विडियो प्ले नहीं होगी .
Audio साउंड की बात करे तो इसमें आपको Stereo टाइप का साउंड सिस्टम मिलता है. और ये MP3 format को सपोर्ट करते है अगर आपकी ऑडियो इस से अलग फॉर्मेट में है तो आपको ऑडियो सुनाई नहीं देगी. इसमें आपको 10 W के स्पीकर मिलते है जोकि अच्छा आउटपुट देते है. और इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते है जैसे Auto volume leveller: Balance .
Connectivity की बात करे तो आपको इसमें 2 USB Ports मिलते है. जोकि Audio, Video, Image को Support करते है. और इसमें आपको 2 HDMI Ports भी मिलते है.
Headphone/Speaker के लिए भी आपको 1 पोर्ट मिलते है. इसके लिए आपको 110 – 240 V तक वोल्टेज की जरूरत पड़ेगी .इस LED TV की Running पॉवर Consmption 65 W है और Standby पॉवर Consmption 0.3 W है.
2. Intex (40 inches)
Intex LED-4001 40 inch LED HD-Ready TV के बॉक्स में आपको मिलेगा Television, Remote Control, Batteries, Wall Mount, User Manual, Warranty Card और Intex LED-4001 40 inch LED HD-Ready TV में आपको 40 Inch की HD ready, 1366 x 768 Pixels डिस्प्ले मिलती है .
जिसका Aspect Ratio 16 : 9 है और इसका Horizontal Viewing Angles 176 Degrees तक है और Vertical Viewing Angles भी 176 Degrees तक का है . जिसके कारण आप इस टीवी को साइड से भी काफी अच्छे से देख सकते है.
Video Formats Support करने के मामले में ये टीवी सिर्फ MPEG-4 फॉर्मेट को सपोर्ट करता है . अगर इस से अलग कोई फॉर्मेट आप प्ले करते है तो वो विडियो प्ले नहीं होगी . Audio साउंड की बात करे तो इसमें आपको Stereo टाइप का साउंड सिस्टम मिलता है. और ये MP3 format को सपोर्ट करते है
अगर आपकी ऑडियो इस से अलग फॉर्मेट में है तो आपको ऑडियो सुनाई नहीं देगी. इसमें आपको 10 W के स्पीकर मिलते है जोकि अच्छा आउटपुट देते है. और इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते है जैसे Auto volume leveller: Balance .
Connectivity की बात करे तो आपको इसमें 2 USB Ports मिलते है. जोकि Audio, Video, Image को Support करते है. और इसमें आपको 2 HDMI Ports भी मिलते है. Headphone/Speaker के लिए भी आपको 1 पोर्ट मिलते है.
इसके लिए आपको 110 – 240 V तक वोल्टेज की Electricity की जरूरत पड़ेगी .इस LED TV की Running पॉवर Consmption 65 W है और Standby पॉवर Consmption 0.3 W है.
3. Nacson 101. 6 cm (40 inches)
Nacson NS4215 40 inch LED Full HD TV के बॉक्स में आपको मिलेगा Television, Remote Control, 2 AAA Batteries, Wall Mount, User Manual, Warranty Card और Nacson NS4215 40 inch LED Full HD TV में आपको 40 Inch की Full HD, 1920 x 1080 Pixels डिस्प्ले मिलती है .जिसका Aspect Ratio 16 : 9 है
और इसका Horizontal Viewing Angles 178 Degrees तक है और Vertical Viewing Angles भी 178 Degrees तक का है . जिसके कारण आप इस टीवी को साइड से भी काफी अच्छे से देख सकते है.
Video Formats Support करने के मामले में ये टीवी सिर्फ MPEG-4 फॉर्मेट को सपोर्ट करता है . अगर इस से अलग कोई फॉर्मेट आप प्ले करते है तो वो विडियो प्ले नहीं होगी .और ये MP3 format को सपोर्ट करते है
अगर आपकी ऑडियो इस से अलग फॉर्मेट में है तो आपको ऑडियो सुनाई नहीं देगी. इसमें आपको 10 W के स्पीकर मिलते है जोकि अच्छा आउटपुट देते है.और इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते है
जैसे 5 Band Equalizer, Auto volume leveller: Balance Connectivity की बात करे तो आपको इसमें 1 USB Ports मिलते है. जोकि Audio, Video, Image को Support करते है. और इसमें आपको 2 HDMI Ports भी मिलते है. Headphone/Speaker के लिए भी आपको 1 पोर्ट मिलते है.
इसके लिए आपको 90 – 270 V तक वोल्टेज की जरूरत पड़ेगी .इस LED TV की Running पॉवर Consmption 80 W है और Standby पॉवर Consmption 1 W है.
4. Skater Cat 101.6 cm (40 inches)
Skater Cat SKC40 40 inch LED Full HD TV के बॉक्स में आपको मिलेगा Television, Remote Control, Batteries, User Manual, Warranty Card और Skater Cat SKC40 40 inch LED Full HD TV में आपको 40 Inch की Full HD, 1920 x 1080 Pixels डिस्प्ले मिलती है .और इसका Horizontal Viewing Angles 178 Degrees तक है
और Vertical Viewing Angles भी 178 Degrees तक का है . जिसके कारण आप इस टीवी को साइड से भी काफी अच्छे से देख सकते है. Video Formats Support करने के मामले में ये टीवी सिर्फ 3GP, AVI, MKV, MOV, MPEG, VOB, WMV फॉर्मेट को सपोर्ट करता है . अगर इस से अलग कोई फॉर्मेट आप प्ले करते है
तो वो विडियो प्ले नहीं होगी . Audio साउंड की बात करे तो इसमें आपको 2.0 टाइप का साउंड सिस्टम मिलता है. और ये AAC, MP3, WAV, WMA format को सपोर्ट करते है अगर आपकी ऑडियो इस से अलग फॉर्मेट में है तो आपको ऑडियो सुनाई नहीं देगी. इसमें आपको 12 W के स्पीकर मिलते है
जोकि अच्छा आउटपुट देते है. और इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते है जैसे 5 Band Equalizer, Auto volume leveller: Balance . Connectivity की बात करे तो आपको इसमें 2 USB Ports मिलते है.
जोकि Audio, Video, Image को Support करते है. और इसमें आपको 2 HDMI Ports भी मिलते है. Headphone/Speaker के लिए भी आपको 1 पोर्ट मिलते है.
इसके लिए आपको 100 – 240 V तक वोल्टेज की जरूरत पड़ेगी .इस LED TV की Running पॉवर Consmption 80 W है और Standby पॉवर Consmption 0.5 W है.
5. 40 Inches (101 cm) Pushbrite
Pushbrite E40DF2110 40 inch LED Full HD TV के बॉक्स में आपको मिलेगा Television, Remote Control, Batteries, User Manual, Warranty Card और Pushbrite E40DF2110 40 inch LED Full HD TV में आपको 40 Inch की Full HD, 1920 x 1080 Pixels डिस्प्ले मिलती है .
जिसका Aspect Ratio 16 : 9 है और इसका Horizontal Viewing Angles 178 Degrees तक है और Vertical Viewing Angles भी 178 Degrees तक का है . जिसके कारण आप इस टीवी को साइड से भी काफी अच्छे से देख सकते है.
Video Formats Support करने के मामले में ये टीवी सिर्फ 3GP, AVI, MKV, MP4, MPEG, WMV फॉर्मेट को सपोर्ट करता है . अगर इस से अलग कोई फॉर्मेट आप प्ले करते है तो वो विडियो प्ले नहीं होगी .
Audio साउंड की बात करे तो इसमें आपको 2.0 टाइप का साउंड सिस्टम मिलता है. और ये AAC, MP3, WMA format को सपोर्ट करते है अगर आपकी ऑडियो इस से अलग फॉर्मेट में है तो आपको ऑडियो सुनाई नहीं देगी. और इसमें आपको कुछ स्मार्ट फीचर भी मिलते है जैसे Auto volume leveller: Balance .
Connectivity की बात करे तो आपको इसमें 2 USB Ports मिलते है. जोकि Audio, Video, Image को Support करते है. और इसमें आपको 2 HDMI Ports भी मिलते है.
इस टीवी में आपको कुछ खास Smart Features भी मिलते है जैसे Connect Share, Display Mirroring, MHL, SmartShare, Swipe & Share, WiFi Direct, Joystick, Keyboard, Mouse .इसके लिए आपको 110 – 240 V तक वोल्टेज की जरूरत पड़ेगी .