Register Now

Login

Lost Password

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.

What is the capital of Egypt? ( Cairo )

CPU Processor क्या है कंप्यूटर में यह क्या काम करता है

CPU Processor क्या है कंप्यूटर में यह क्या काम करता है

अगर आप भी जानना चाहते है CPU definition in hindi तो CPU का पूरा नाम Central Processing Unit है CPU कंप्यूटर का कंट्रोल सेंटर होता है इसके अंदर एक चिप की तरह लगा होता है इसे  processor कहते हैं और processor का कंप्यूटर का दिमाग भी कहा जाता है क्योंकि  processor कंप्यूटर के सभी कंपोनेंट्स को कंट्रोल करता है

processor एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसी होती है जो कंप्यूटर के मदरबोर्ड में लगी होती है और कंप्यूटर के कंप्यूटर की सारी प्रोसेसिंग का काम processor करता है

Processor कंप्यूटर में इनपुट को प्रोसेस करके आउटपुट देता है कंप्यूटर के अंदर सारे काम जैसे जैसे प्रोग्राम फंक्शंस और ऑपरेटिंग सिस्टम को कंट्रोल करना सारे काम  processor द्वारा ही किए जाते हैं

और  processor बहुत तेजी से काम करता है लगभग 1 सेकंड में ट्रिलियन कैलकुलेशन कर सकता है प्रोसेसर करने की स्पीड के लिए कुछ चीजें जरूरी होती है जिन पर निर्भर करता है की स्पीड काम करेगा या धीरे काम करेगा जैसे |

 Cores की संख्या कितनी है

What is the number of cores? in Hindi – प्रोफेसर स्पीड Cores नंबरों पर निर्भर करती है Cores जितने ज्यादा होंगे उतना ही प्रोसेसर स्पीड से काम करेगा यह प्रोसेसर में इसलिए लगाए जाते हैं ताकि प्रोसेसर एक साथ कई कामों को जल्दी से कर सके

आजकल Dual Core ,Quad Core, Octa Core, Hexa Core और इंटेल के Deca Core प्रोसेसर देखने को मिलते है और प्रोसेसर में जितने ज्यादा Cores होंगे उतना ही प्रोसेसर पावरफुल और स्पीड से काम करेगा |

प्रोसेसर क्लॉक स्पीड

Processor clock speed in Hindi – प्रोसेसर में Cores को काम करने के लिए क्लॉक स्पीड पर सेट किए जाते हैं और देखा जाता है कि प्रोसेसर एक सेकंड में कितना काम करता है इसको मापने के लिए Gigahertz का इस्तेमाल किया जाता है और प्रोफेसर प्रोसेसर में जितनी ज्यादा क्लॉक स्पीड होगी उतना ही प्रोसेसर स्पीड से काम करेगा |

प्रोसेसर के प्रकार

Type of processor in Hindi – आज इंटेल सबसे ज्यादा प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी है आज बड़ी से बड़ी कंप्यूटर की कंपनियां कंप्यूटर के लिए इंटेल के प्रोसेसर का इस्तेमाल करती है और इंटेल हर साल नये नये प्रोसेसर के Version लौंच करती है है और इंटेल के सबसे फेमस Version I3, I5 और I7 प्रोसेसर है.

Intel Cores i3

Intel Cores I3 एक Daul Core प्रोसेसर है इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.3 GHz से 2.7 GHz देखने को मिलती है क्योकि इसमें हाइपर थ्रेडिंग इनेबल मिलती है और इसमें 3 MB तक Cache मेमोरी मिलती है यह प्रोसेसर बहुत कम पावर लेता है और यह बेसिक इस्तेमाल करने   वाले यूजर के लिए बहुत बढ़िया प्रोसेसर है

और इनमें हर साल इनके नए मॉडल लॉन्च किए जाते हैं जिन्हें जनरेशन कहा जाता है जैसे 4th जनरेशन 5thजनरेशन और हर साल इन में इंप्रूवमेंट करके इनको अपडेट किया जाता है और आपको हर साल नहीं जनरेशन वाला प्रोसेसर अच्छी पर्फॉर्मेंस देता है |

Intel Cores i5

Intel Cores I5 प्रोसेसर I3 को इंप्रूव करके बनाया गया है और यह प्रोसेसर आपको दो वारंट में मिलता है एक तो Dual Core में और दूसरा Quad Core में दोनों में ही यह प्रोसेसर मिल जाता है

यह i3 को अपग्रेड करके बनाया गया है इसलिए इसमें Cache मेमोरी मेमोरी क्लॉक स्पीड में इंप्रूवमेंट मिलेगी इसमें आपको टर्बो मोड का ऑप्शन भी मिलता है और इसमें 3.1 GHz  तक की क्लॉक स्पीड और 6 MB से 8 MB तक की Cache मेमोरी मिल जाती है इस प्रोफेसर को केवल प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जाता है |

Intel Cores i7

Intel Cores I7 प्रोसेसर को I5 को अपग्रेड करके बनाया गया है यह Quad Core में ही पाया जाता है इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 2.7 GHz से 3.3 GHz देखने को मिलती है इसमें 8 MB तक की Cache मेमोरी मिल जाती है

इस प्रोसेसर में आपको टर्बो और हाइपर थ्रेडिंग बिल्डिंग मेमोरी कंट्रोल जैसे एक्स्ट्रा फंक्शंस मिलते हैं और यह प्रोसेसर पर्फॉर्मेंस में सबसे बढ़िया है लेकिन सबसे महंगा प्रोसेसर भी यही है  इस प्रोफेसर को भी केवल प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए उपयोग किया जाता है |

यह भी देखे

Cache Memory क्या है कैसे काम करती है
Pen Drive से कंप्यूटर RAM कैसे बढ़ाए
RAM और ROM क्या है
कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले
कंप्यूटर की Internal मेमोरी कैसे बढ़ाये
Computer की सबसे Useful Shortcuts Key

आज की इस पोस्ट में हमने सिखा  सीपीयू की परिभाषा what is cpu in hindi सी पी यू के कार्य सीपीयू क्या है सी पी यू के भाग कंट्रोल यूनिट क्या है

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट सीपीयू के कुछ हिस्सों , cpu definition in hindi , cpu का  hindi meaning और computer processor definition in hindi तो दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी . अगर इसके बारे में कोई भी सवाल है वो नीचे कमेंट करके पूछे .

Comments ( 5 )

  1. Mujhe internal Memory ke bare me batai sir

  2. Mujhe internal Memory ke bare me batai sir

  3. Very good

  4. Very good

  5. Phone ki jankari

Leave a reply

What is the capital of Egypt? ( Cairo )