Computer में F1 से लेकर F12 तक Key का क्या काम है
आजकल हर कोई कंप्यूटर और मोबाइल के बारे में जानता है. लेकिन कुछ छोटी छोटी चीजें हैं जिनके बारे में हमें मालूम नहीं होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि जो कीबोर्ड आप सबसे ऊपर की लाइन में बटन देखते हैं F1 से लेकर F12 तक यह क्या काम आते हैं।
इन key को आप Function Key भी कह सकते है क्योकि इनसे आप कई एसे काम कर सकते है जिनके लिए आपको स्पेशल सॉफ्टवेर या कोई स्पेशल Tab खोलकर करना पड़ता है।
कई कम्प्युटर मे यह सभी की का इस्तेमाल नही किया जाता है और कुछ का किसी स्पेशल सॉफ्टवेर या फिर hardware के लिए ही इनका इस्तेमाल होता है तो चलिये एक एक करके इसके बारे में जानते है।
F1 Key
F1 Key का इस्तेमाल किसी भी सॉफ्टवेर के Help और Support Center ओपन करने के लिए किया जाता है।जब भी आप किसी सॉफ्टवेयर के खोलने के बाद उसमें F1 Key दबाते हैं तो आप उसके बारे में और जानकारी पा सकते हैं।
F2 Key
यह सिस्टम Reserve Key है। इसमें आप किसी भी फोल्डर पर क्लिक करके अगर आप तो F2 दबाते हैं तो आपक आप उसका नाम बदल सकते हैं। इसके लिए आपको Right क्लिक करके Rename पर क्लिक करने की जरूरत नहीं होगी आप सीधे F2 बटन दबाएं और आप अपने फोंल्डर का नाम आसानी से चेंज कर सकते है।
F3 Key
F3 Key सर्च करने के लिए इस्तेमाल की जाती है जैसे आप किसी भी ब्राउजर में सर्च करते है। जैसे की आप किसी सर्च बार पर क्लिक करते हैं और वहां पर आप सर्च करते हैं। इसी तरीके से यह भी जब आप F3 बटन प्रैस करके Enter बटन प्रैस करते हैं
तो यह सीधा विंडो के सर्च बार में खुल जाएगा और इसके बाद आप यहाँ पर फाइल सर्च कर सकते हैं या फिर आप कोई वेबसाइट भी सर्च कर सकते हैं। यह इंटरनेट और हार्ड डिस्क के सभी फोल्डर पर काम करती है।
F4 Key
इस Key का इस्तेमाल अकेले नही होता है इसके लिए आपको ctrl और Alt की का इस्तेमाल करना होता है यह ज़्यादातर किसी भी सॉफ्टवेर को बंद करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसका इस्तेमाल आप अपना कम्प्युटर बंद करने के लिए भी कर सकते है।
F5 Key
इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है और हर किसी को इसके इस्तेमाल का पता होता है। इसका ज़्यादातर इस्तेमाल Desktop को Refresh करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा आप इससे अपने इंटरनेट के पेज को Reload कर सकते है।
F6 Key
इसका इस्तेमाल Selection करने के लिए किया जाता है जैसे की आप अभी इंटरनेट browser मे है तो आप इसको यहीं पर टेस्ट करके देख सकते है। इसके लिए आप अपने कर्सर को Address बार पर ले जा कर क्लिक करे
उसके बाद आप F6 बटन को प्रैस करे यह आपके पुराने कर्सर पॉइंट पर आ जाएगा और एक बार फिर प्रैस करने पर यह वापिस एड्रैस बार पर चला जाएगा।
F7 Key
इसका इस्तेमाल विंडो मे नही होता है लेकिन आप इसको किसी भी सॉफ्टवेर के साथ कनैक्ट कर सकते है। लेकिन कनैक्ट करने के बाद यह की Key तभी काम करती है जब आपको वह software ओपन या एक्टिवेट हो।
F8 Key
कम्प्युटर के शुरू होने के बाद और विंडो Startup होने से पहले इस key का इस्तेमाल इसके Menu ओपन करने के लिए किया जाता है। इससे आप अपने कम्प्युटर के कई फंकशन को change कर सकते है। जैसे की अगर आपको पेन ड्राइव से विंडो इन्स्टाल करना है तो आप इस Key का इस्तेमाल करके अपने कम्प्युटर के फंकशन को बदल कर सकते है।
F9 Key
इसका इस्तेमाल विंडो मे नही होता है लेकिन आप इसको किसी भी सॉफ्टवेर के साथ कनैक्ट कर सकते है। लेकिन कनैक्ट करने के बाद यह की Key तभी काम करती है जब आपको वह software ओपन या एक्टिवेट हो। उदाहरण के तौर पर आप इसका इस्तेमाल Media Classic Player में गाने change करने के लिए भी कर सकते है।
F10 Key
इस Key को दो तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे अगर आप अभी अपने browser में इसको प्रैस करते है तो इससे आपका browser का File मेनू automatic सिलैक्ट हो जाएगा। इसके अलावा अगर आप Shift+F10 का इस्तेमाल करते है इससे आपका Right मेनू ओपन हो जाएगा।
F11 Key
इस Key का इस्तेमाल ज़्यादातर browser और Microsoft कई तरह के सॉफ्टवेर को Full Screen मोड़ ऑन करने करने के लिए भी किया जाता है। आप इसको कई तरह के video player मे भी इस्तेमाल कर सकते है। इसका काम सिर्फ Full Screen करने के लिए किया जाता।
F12 Key
इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा ब्राउज़र मे किया जाता है जब ब्राउज़र मे इसको प्रैस किया जाता है तब यह Developer ऑप्शन को ओपन करता है जो की कई तरह के software मे बदलाव करने के लिए भी किया जाता है।
इन सबके अलावा अगर आप इनका इस्तेमाल Shift, Ctrl, Alt, और Window Key के साथ कई तरह के और काम भी कर सकते है। अगर आपको इसके अलावा कोई सवाल है तो आप नीचे comment Box मे लिख सकते है या फिर हमारे facebook page पर कमेंट कर सकते हैं।
Covered Topic :- keyboard ki jankari computer function keys in hindi
super knowledge
close , minimize or restore down karne ke liye keybord me konsi key use karenge
or jo backspace ke piche vali 9 key hoti he vo kya kam aati he
sir ye mera whatsapp no. he 9610384299 computer ke bare me janakari dete rahana ok sir me computer sikhana chahata hu or ye mera personal no. he 7043975624
mai computer sikhata hoo sir mera wahtsapp no 8528859661 hai sir aap computer ke bare mai batate rehna ok sir
Computer ke bare me batai ga