Register Now

Login

Lost Password

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.

What is the capital of Egypt? ( Cairo )

पासवर्ड भूल गए तो पासवर्ड कैसे हटाये या तोड़े

पासवर्ड भूल गए तो पासवर्ड कैसे हटाये या तोड़े

इस आधुनिक युग में दुनिया बहुत तेजी से चल रही है और दुनिया में बहुत से नए नए आविष्कार किए जा रहे हैं या किसी चीज का निर्माण किया जा रहा है और दुनिया बहुत तेजी से चलने का कारण सबसे ज्यादा तो यही है कि इंटरनेट या स्मार्ट फोन या कंप्यूटर का होना आज के समय में हर किसी के पास यह सभी कीजिए मिलती है

और मोबाइल फोन तो हर छोटे से छोटे बच्चे के पास आपको मिल जाएगा क्योंकि आज के समय में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसा कोई भी बच्चा है आदमी नहीं होगा जिसके पास अपना खुद का मोबाइल न हो

लेकिन ऐसा बताया आदमी जरूर होगा जिसके पास एक नहीं बल्कि दो दो या तीन तीन मोबाइल होते हैं क्योंकि आजकल हर काम में लगभग मोबाइल से ही कर दिया जाता है अगर आप किसी के पास ऑनलाइन पेमेंट भेजना चाहते हैं तो वह भेज सकते हैं

या किसी से अपना डॉक्यूमेंट मंगवाना चाहते हैं तो वह मंगवा सकते हैं इसलिए स्मार्ट फोन या फोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जा रहा है अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो सिंपल सी बात है उसके अंदर आपका अपना एक SD कार्ड भी जरूर होगा और अगर आपके पास अपने फोन में एसडी कार्ड है तो उसके अंदर आपकी कुछ भी चीज हो सकती है

जैसे कि आपकी वीडियो सॉन्ग फोटोस या कोई अन्य डॉक्यूमेंट जो कि आपके लिए बहुत ही जरूरी होता है और आप चाहते हैं कि इस डॉक्यूमेंट को सदा आप अपने पास रखें और यह डॉक्यूमेंट कोई और भी ना देख सके इसलिए आप अपनी SD कार्ड पर कई बार पासवर्ड सेट कर देते हैं और पासवर्ड इसलिए सेट करते हैं

कि ताकि कोई दूसरा न देख सके और जब आप अपने SD कार्ड पर पासवर्ड सेट करते हैं तो उसके बाद अगर कोई आपका मोबाइल ले भी लेता है.

पासवर्ड भूल गए तो पासवर्ड कैसे हटाये या तोड़े

If you forget the password, how to remove or break the password? in Hindi – तो आपके SD कार्ड को ओपन नहीं कर सकता अगर वह ओपन करना चाहेगा तो पहले आपसे उस SD कार्ड का पासवर्ड जरुर पूछेगा इसलिए अगर आप भी अपना मोबाइल पर पासवर्ड सेट करते हैं या आपने पहले किया है तो उसमें एक दिक्कत जरूर आती है कई बार आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं.

और जब आप अपने एसडी कार्ड का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है क्योंकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए तो खुद भी ओपन नहीं कर पाएंगे उस SD कार्ड को और यदि आप अपने एसडी कार्ड को अपने किसी दोस्त के पास भेजना चाहते हैं और आपने उस पर अपने फोन से पासवर्ड डाल दिया है.

तो जब आपका दोस्त अपने मोबाइल में SD कार्ड को ओपन करेगा तो उस समय वह SD कार्ड उससे पासवर्ड पूछेगा और इस प्रकार आपके दोस्त को भी उससे दिक्कत हो सकती है इसलिए अगर यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हो तो उसको ओपन करने के लिए या उस पासवर्ड को रिकवर करने के लिए आपको क्या करना चाहिए

वह आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं हम आपको अपने एसडी कार्ड के पासवर्ड को रिकवर करने की कुछ बेहतरीन तरीके बताएंगे जिससे कि आप अपने एसडी कार्ड का पासवर्ड वापस पा सकते हैं क्योंकि अगर आप अपने एसडी कार्ड का पासवर्ड किसी भी दुकानदार से ठीक करवाएंगे तो वह आपसे पैसे लेंगे इसलिए अगर आप बिना पैसे दिए अपने एसडी कार्ड का पासवर्ड पाना चाहते हैं

कैसे पता करे पासवर्ड कैसे Set हुआ

How to know how the password was set? in Hindi – आजकल जो फोन आते हैं उनमें आपको खुद को अपने एसडी कार्ड पर पासवर्ड सेट करना पड़ता है लेकिन पहले जो पुराने फोन होते थे उन फोन में एसडी कार्ड पर अपने आप पासवर्ड सेट हो जाता था और जो लोग नहीं जानते कि यह पासवर्ड कैसे हटता है. तो उनके लिए बहुत दिक्कत होती है इसलिए अगर आपको नहीं पता

कि इस एसडी कार्ड पर पासवर्ड कैसे सेट हुआ है इस मोबाइल से हुआ या आपके पुराने मोबाइल से तो उसके लिए आपको पता करने के कुछ तरीके होते हैं

जैसे वह SD कार्ड अगर आपके मोबाइल में ओपन नहीं हो रहा और आपके पुराने मोबाइल से ओपन हो रहा है तो आप समझ जाइए कि यह आपके पुराने मोबाइल से ही पासवर्ड सेट हुआ है

और इस का डाटा सिर्फ उसी डिवाइस में एक्सेस कर सकते हैं जहां से SD कार्ड को लॉक किया गया है जब आप किसी और मोबाइल या कंप्यूटर में इंसर्ट करेंगे तो यह ओपन नहीं होगा तो यह कुछ तरीके हैं जिसे आप पता कर सकते हैं की SD कार्ड का पासवर्ड कैसे सेट हो रहा.

मेमोरी कार्ड का पासवर्ड कैसे रिकवर करें

How to recover memory card password in Hindi – अगर आप भी अपने एसडी कार्ड का पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे कैसे रिकॉर्ड करें इसके कुछ ट्रिक्स हम आपको नीचे बता रहे हैं तो देखिए

1.सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Es File Explorer नाम का एक Android App Download और Install करें.
2. इसके बाद अब आप अपने मोबाइल से सिम कार्ड निकालने और अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कर दें.
3. फिर अपने मोबाइल को ON करें और उसके बाद आप Es File Explorer App को ओपन करे और फिर System Folder में जाये.
4. System Folder  जाने के बाद आपको mmcstore File में जाना है.
5. Mmcstore file को mmcstore.txt से Rename करके Open करे.
6. इसके बाद अब आपको यहां पर अपने मेमोरी कार्ड का पासवर्ड मिल जाएगा उसे याद करें.
7.अब आप मेमोरी कार्ड ऑप्शन में जाएं और जहां पर आपको रिमूव मेमोरी कार्ड पासवर्ड लिखा हुआ मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें और अपना पासवर्ड डाल दें और फिर आपके मेमोरी कार्ड से पासवर्ड रिमूव हो जाएगा.

Nokia के Java Phone

Nokia s40 में आपको आपको मेमोरी कार्ड अनलॉक करने के लिए आपको क्या करना है की आप अपने फोन में मेमोरी कार्ड डाल के उसको इन्सर्ट करके फॉर्मेट करे |

  • सबसे पहले फोन में मेमोरी कार्ड डाले और उसे insert करे |
  • फिर आप अपने फोन में मेमोरी कार्ड का आप्शन खोले और वहा आपको फोर्मेट का आप्शन मिलेगा |
  • अब आपको अपना डाटा मिल जायेगा |

Nokia के Symbian 1st और  2nd Edition

आपको बता दे की यदि आपके पास Nokia s60 1st and 2nd Edition है तो आप उनका इस्तेमाल करके अस्सानी से मेमोरी कार्ड पासवर्ड अनलॉक कर सकते हो बस में आपको जो स्टेप बताता हु उनको फॉलो करे

  1.  सबसे पहले आप अपने फोन में FExPlorer को डाउनलोड एंड इनस्टॉल करे.
  2.  फिर आप मेमोरी कार्ड को अपने फोन Nokia s60 1st and 2nd edition में इन्सर्ट करे और ध्यान रखे की आप फोन में मेमोरी कार्ड को खोलने की कोसिस न करे
  3. जब आपके फोन में FExplorer में चल पड़े फिर C: system को ओपन करे.|
  4. C: system को ओपन करते ही आपको वह mmcstore फाइल मिलेगी इस फाइल को आप दूसरी लोकेशन में मूव करे और फाइल का नाम चेंज करके  filemmcstore.txt करे |
  5.  फिर आप उस फाइल को फ़ोन में ओपन करे या किसी पीसी में डाल के ओपन करे |
  6. ओपन करते ही पासवर्ड आपके सामने होगा |

Nokia के Symbian 3rd Edition

Nokia s60 3rd edition फोन जो E-series के है उन फ़ोन में रिमोट लॉक ऑप्शन से मेमोरी कार्ड अनलॉक कर सकते है. तो देखिये कैसे कर सकते है

  • सबसे पहले आप फोन  के Tools >> Setting >> Security >> Phone And SIM >> Allow Remote Unlock मेनू आप्शन में जाये
  • उसमे जाने के बाद आपको रिमोट लॉक मैसेज मिलेगा |
  • फिर आप रिमोट लॉक मैसेज का एक SMS करेंगे तो यह अपने आप आपको पासवर्ड चेंज करके देगा |

यह भी देखे

हमने आपको इस पोस्ट में अपने एसडी कार्ड से पासवर्ड को चेंज करने के कुछ तरीके बताए हैं वह उन से संबंधित कुछ और भी रोचक जानकारी बताइए यह जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

और यदि आपको यह जानकर पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें अगर आपको इसके बारे में कोई सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Comments ( 12 )

  1. भंवरजी खुॾीखुर्द वाले~७२३१८१५९३७
    May 9, 2021 at 2:50 pm

    मैमोरी कार्डस के पासवर्ड हटाने के बाबत बतायें ~ महोदयाजी

  2. Mahendra Chaudhary
    August 24, 2019 at 4:17 am

    Sada key pad vala Nokia phone ma kaise tod sake sir Kai sarl rit hai

  3. Mahendra Chaudhary
    August 24, 2019 at 4:17 am

    Sada key pad vala Nokia phone ma kaise tod sake sir Kai sarl rit hai

  4. Mere fon ke Privacy and app encryption me password h jo m bhul gyi hu ap plz meri hlp kro mera fon vivo1812 h.m kya kru plz mujhe btao?

  5. Mere fon ke Privacy and app encryption me password h jo m bhul gyi hu ap plz meri hlp kro mera fon vivo1812 h.m kya kru plz mujhe btao?

  6. NOKIA C2-01

  7. NOKIA C2-01

  8. Kya bina software ke password nhi tut sakta hai kyo ki mera mobile keypad hai nokia5130

  9. Kya bina software ke password nhi tut sakta hai kyo ki mera mobile keypad hai nokia5130

  10. nice post thank you sir!

Leave a reply

What is the capital of Egypt? ( Cairo )