Connected Wi Fi का Password कैसे देखे
ज्यादातर लोग अपने कंप्यूटर में इंटरनेट अपने मोबाइल से वाईफाई hotspot से कैसे चलाते हैं या अपने मोबाइल में किसी और के वाईफाई हॉटस्पॉट से चलाते हैं। एक बार पासवर्ड सेव करने के बाद हम बार-बार इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसकी वजह से हम पासवर्ड भूल भी जाते हैं तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप जो आपके मोबाइल में जो वाईफाई पासवर्ड से हुआ है
उसको आप कैसे देख सकते हैं और उसका कैसे पता लगा सकते हैं ताकि आप बार बार उसको कनेक्ट कर सकें। वाईफाई का पासवर्ड पता करना बहुत ही आसान है बस उसके हमें प्रोसेस पता होनी चाहिए कि इसको कैसे Findout किया जाता है।
1. आपकी डिस्प्ले पर दाईं ओर नीचे कोने में देखे आपको अपना wi-fi नेटवर्क connected का सिंबल दिखेगा
उस पर राइट क्लिक कीजिये फिर एक पॉप उप आएगा उसमे open network and sharing center पर क्लिक करे
2.अब आपको अपना Wi-Fi कनेक्ट दिखेगा उस पर क्लिक करिये.
3.अब आपको अपने Wi-Fi की डिटेल दिखाई देगी , फिर Wireless Properties पर क्लिक करे
4. बस अब आप अपने password से एक कदम दूर है , जो box अब आपको दिखाई देगा उसमे Security TAB पर क्लिक करे,फिर Show Characters पर क्लिक करे , आपका password आपके सामने है
कंप्यूटर में connected वाई फाई का पासवर्ड कैसे पता करेंगे
How to know the password of Wi-Fi connected to the computer? in Hindi – अगर आपके कंप्यूटर में पहले आपने वाईफाई कनेक्ट किया हुआ है और उसका पासवर्ड आप जानना चाहते हैं तो आप नीचे बताए गए तरीकों का अनुसरण करके अपने कंप्यूटर में सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में सर्च बार को ओपन करना है और वहां पर CMD या Command Prompt को ओपन करना है।
- Command Prompt को ओपन करने के बाद आपको उसमें नीचे दिया हुआ कोड डालना है जहां पर हमने हिंदी ज्ञान बुक लिखा है वहां पर आप अपने वाईफाई का नाम डाल दीजिए। अब आप इंटर पर क्लिक कर दीजिए।
netsh wlan show profile name=HindiGyanBook.com key=clear - इंटर पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी के ऑप्शन दिखाएगा जिसमें कि आपको ऊपर आपके वाईफाई का नाम और दूसरे सेक्शन में आपको की security के नाम से एक Tab दिखाएगा जिसके आगे आपको अपने वाईफाई का पासवर्ड मिल जाएगा।
- तो इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर में अपने सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।
Android मोबाइल connected में वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें
How to know wifi password in android mobile connected in Hindi – अगर आपने अपने मोबाइल में किसी वाईफाई को सेव किया है और उसका पासवर्ड आप जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप का मोबाइल सबसे पहले रूट होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
आप अपने मोबाइल को रूट करने के लिए हमारी यह पोस्ट देख सकते हैं। जिसमें आपको एंड्रॉयड मोबाइल को रूट करने की सारी प्रोसेस बताई गई है कि आप किस तरह से अपने मोबाइल को रूट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम है फ्री वाई-फाई पासवर्ड रिकवरी।
- इसको डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लीजिए।
- इंस्टॉल होने के बाद इसको आप ओपन कर लीजिए।
- ओपन करने के बाद आपको जितने भी आपने वाईफाई कनेक्ट किए हैं उन सभी का नाम दिखाएगा। और उनके साथ साथ आपको उनका पासवर्ड भी दिखाया जाएगा।
- तो आप जिस भी वाईफाई का पासवर्ड दोबारा जानना चाहते हैं तो आप इस तरीके से आसानी से अपने एंड्रॉयड मोबाइल में अपने सेव हुए वाईफाई का पासवर्ड जान सकते हैं।
तो यह 3 तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या अपने एंड्रॉयड मोबाइल में सेव किए हुए वाईफाई का पासवर्ड आसानी से जान सकते हैं। अगर आप को इस प्रोसेस के बीच में कोई दिक्कत आती है तो आप हमारे वेबसाइट के नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर हम से पूछ सकते हैं।
यह भी देखे
- कंप्यूटर के कंट्रोल पैनल की बेसिक जानकारी
- कंप्यूटर में फोल्डर का कलर कैसे बदले
- Window 10 में Automatic Update बंद कैसे करे
इस पोस्ट में आपको वाई फाई का पासवर्ड कैसे जाने विफई का पासवर्ड कैसे पता करे वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करें वाई फाई पासवर्ड कैसे जाने विफई पासवर्ड कैसे पता करे वाई फाई कनेक्शन विफई का पासवर्ड कैसे पता करें मोबाइल से के बारे में बताया गया है
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
hum kya kisi ka wifi ka paata laga sakate hai wo kaese ……
hum kya kisi ka wifi ka paata laga sakate hai wo kaese ……
bhai mere yaha to bahut wifi network mil raha hai partu uska paasword nahi mil raha hai ab batao mere ko kya karana hoga jisase un wifi ka paasword mujhe mil jaye aur mai us wifi ko conecont kar saku.pzl help me
bhai mere yaha to bahut wifi network mil raha hai partu uska paasword nahi mil raha hai ab batao mere ko kya karana hoga jisase un wifi ka paasword mujhe mil jaye aur mai us wifi ko conecont kar saku.pzl help me