Register Now

Login

Lost Password

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.

What is the capital of Egypt? ( Cairo )

आधार कार्ड में अपना Address कैसे सही करे

आधार कार्ड में अपना Address कैसे सही करे

जब हम अपना आधार कार्ड बनवाते है सबसे पहले हमारी सभी जानकारी मागंते जैसे माता पिता का नाम हमारा पता और भी बहुत जानकारी मांगी जाती है तो कई बरी गलती या जल्दी जल्दी में हमारी गलत जानकारी भरी जाती है जैसे माता या पिता का नाम गलत या पता सही नही भरा जाना और बहुत सी गलत जानकरी भरी जाती है

जिनको नही पता वो इ मित्र केंद्र में जाकर इन सही करवाते है लेकिन यह गलती घर भी ठीक की जा सकती है में आज आपको बताउगा की आप अपने आधार कार्ड में कैसे अड्रेस व पिता, पति का नाम सही कर सकते है

किसी भी गलती को सही करवाने के लिए जरुरी है की हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड के साथ रजिस्टर हो आधार कार्ड में अपना अड्रेस, पिता या पति का नाम सही करने के लिए नीचे Update Aadhaar बटन पर क्लिक  करे

Change And Update Aadhaar

आधार कार्ड अपडेट करने आधार कार्ड का अकाउंट लॉग इन करे

  • सबसे ऊपर Enter Your Aadhaar Number बॉक्स में अपना आधार नंबर भरे |
  •  फिर उसके निचे बॉक्स में Text Verification कोड है उसे भरे |
  •  फिर आप Sent OTP बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर One Time Password (OTP) कोड भेजा जायेगा |
  •  फिर जो OTP कोड आया है उसे  निचे बॉक्स में भरे |
  • फिर निचे जो Login बटन है उस पर क्लिक करे

अब आपका आधार कार्ड अकाउंट लॉग इन हो जायेगा

  • सबसे पहले आधार कार्ड में अड्रेस व पिता पति का नाम सही करने के लिए Address के सामने दिये गए बॉक्स पर क्लिक करे|
  •  और Submit कर दे |
  •  यदि आप पति का नाम टाइप कर रहे है तो W/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (पुरुष में) S/O, पिता का नाम टाइप कर रहे है तो (स्त्री में) D/O, को सेलेक्ट करे
  • अब अपना Address सही सही भरे और जिस पर Star (*) का निशान है वो भरना अनिवार्य है
  • अब Submit Update Request बटन पर क्लिक करे ।
  • सबमिट पर क्लिक करके ही आपको डिटेल दिखाई देगी अगर सारी डिटेल सही है तो Proceed पर क्लिक करे अगर नहीं तो modify पर क्लिक करके एडिट करके दुबारा Submit Update Request पर क्लिक करे
  • और फिर से   Proceed बटन पर क्लिक करे|

अगले पेज पर आपको वेरिफिकेशन के लिए कोई भी एक अपना document देना पड़ेगा जैसे पासपोर्ट ,ड्राइविंग licences .

  • Document में वो document सेलेक्ट करे जो आपको Proof के तोर पर देना चाहते है .
  • फिर उस document की फोटो सेलेक्ट करे  और नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करे .
  • Passport
  • Bank Statement/ Passbook
  • Post Office Account Statement/Passbook
  • Ration Card
  • Voter ID
  • Driving License
  • Government Photo ID cards/ service photo identity card issued by PSU
  • Electricity Bill (not older than 3 months)
  • Water bill (not older than 3 months)
  • Telephone Landline Bill (not older than 3 months)

Document Upload होते ही आप BPO Service Provider Selection का आप्शन पर क्लिक करे 

  • अब आपको दो बॉक्स दिखाई देगे Aegis या Karvy में दोनों में से किसी एक बॉक्स पर क्लिक करे|
  • उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे ।

अब आपका आधार कार्ड अपडेट हो गया है और आपको  Update Request Complete का पेज खुलेगा आधार अपडेट स्लिप डाउनलोड भी कर सकते है |

Comments ( 5 )

  1. मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक

  2. मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक

  3. Adhar mobail

  4. Adhar mobail

  5. Muje apna mobile number lagana hai

Leave a reply

What is the capital of Egypt? ( Cairo )