Register Now

Login

Lost Password

Lost your password? Please enter your email address. You will receive a link and will create a new password via email.

What is the capital of Egypt? ( Cairo )

थर्मामीटर आविष्कार किसने किया

थर्मामीटर आविष्कार किसने किया

थर्मामीटर एक तापमान को मापने का उपकरण है  तापमान को मापने का सबसे सामान्य उपकरण कांच का थर्मामीटर है। यह कांच के ट्यूब का बना होता है और इसके अंदर पारा या कोई अन्य द्रव्य मौजूद होता है, जो कार्यवाहक द्रव्य के रूप में कार्य करता है। तापमान में पारे के विस्तार के कारण वृद्धि होती है,

अतः तरल पदार्थ की मात्रा को मापकर तापमान का पता लगाया जा सकता है जिसकी जिस से ये तापमान बताता है थर्मामीटर का आविष्कार आरंभिक 18वीं सदी में हुआ था, जब गैबरियल फ़ारेनहाइट ने ओले क्रिस्टनसेन रोएमर द्वारा विकसित किया गया था इसमें तापमान को सेल्सियस पैमाना और केल्विन पैमाने के अतिरिक्त, फ़ारेनहाइट में मापा जाता है

लेकिन आधुनिक थर्मामीटर 1612 में इटली के संतोरियो संतोरियो ने बनाया था. लेकिन सभी आविष्कारों की तरह थर्मामीटर पर भी कई वैज्ञानिकों ने काम किया. सन 1654 में ग्रैंड ड्यूक ऑफ़ टस्कनी, फ़रडिनैंड द्वितीय ने शीशे का एक थर्मामीटर बनाया

जिसमें अल्कोहल भरा था. लेकिन यह सही तापमान नहीं बताता था. पारे से भरा थर्मामीटर सबसे पहले गेब्रियल फ़ैरनहाइट ने 1714 में बनाया. अब तो कई तरह के थर्मामीटर मिलते हैं. थर्मामीटर, एनालॉग और डिजिटल के दो मुख्य प्रकार हैं

 एनालॉग थर्मामीटर

एनालॉग थर्मामीटर एक सिंपल थर्मामीटर होता है जिसका अविष्कार शुरू में हुआ था यह एक कांच की नली से बना हुआ होता है और इसके अंदर पारा होता है यदि किसी चीज का तापमान ज्यादा है तो पारा ऊपर की तरफ चढ़ेगा जिससे हमें तापमान का पता लग जाएगा इसका की नली के ऊपर सेल्सियस के निशान होते हैं

जिससे हमें पता चल जाता है कि तापमान कितना डिग्री सेल्सियस है लेकिन आज एनालॉग थर्मामीटर का इस्तेमाल तो सिर्फ सिर्फ बुखार को मापने में ही आ जाता है और ज्यादा तो डिजिटल थर्मामीटर का इस्तेमाल किया जाने लगा है डिजिटल थर्मामीटर भी बहुत प्रकार के होते हैं  |

 डिजिटल थर्मामीटर

एक डिजिटल थर्मामीटर के अंदर डिस्प्ले के उपर नंबर के द्वारा तापमान दिखाई देता है इसके अंदर सन्सर लगे होते है जिस से वह तापमान को डिटेक्ट करते हैं डिजिटल थर्मामीटर के कई प्रकार होते हैं

अधिकांश डिजिटल थर्मामीटर का उपयोग करें और सेकंड के भीतर शरीर के तापमान को मापने के लिए आसान हैं पांच बेस्ट डिजिटल थर्मामीटर देखिये |

डिजिटल थर्मामीटर कीमत डॉलर में
1. Advanced Direct Connect Adtemp V $ 10.09
2. Vicks Baby Rectal V934 $ 9.99
3. Braun ThermoScan 5 IRT4520 Ear $39.88
4. Exergen TemporalScanner $ 27.00
5. Braun Thermoscan 7 IRT6520 $ 27.00

 थर्मामीटर के खतरा

थर्मामीटर को बहुत सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि थर्मामीटर के अंदर पारा होता है और यदि पारा इंसान के शरीर में चला जाए तो उसकी जान भी जा सकती है

इसलिए यदि थर्मामीटर का इस्तेमाल किसी व्यक्ति की बुखार चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है तो उसे अच्छी तरह पहले धो ले और उसे चैक कर लें कि कहीं से टूटा फूटा हुआ तो नहीं है |

 यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको थर्मामीटर आविष्कारक डॉक्टरी थर्मामीटर का आविष्कार विज्ञान के आविष्कार थर्मामीटर की खोज किसने की से संबंधित जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

Leave a reply

What is the capital of Egypt? ( Cairo )